24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री आज सिमडेगा में

सिमडेगा : सोमवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री रघुवर दास के सिमडेगा आगमन के मद्देनजर उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में तैयारी की समीक्षा बैठक हुई. समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में एसपी राजीव रंजन सिंह उपस्थित थे. जानकारी दी गयी कि बीरू में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत […]

सिमडेगा : सोमवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री रघुवर दास के सिमडेगा आगमन के मद्देनजर उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में तैयारी की समीक्षा बैठक हुई. समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में एसपी राजीव रंजन सिंह उपस्थित थे.

जानकारी दी गयी कि बीरू में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री का आगमन अपराह्न एक बजे होगा. कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा,विधायक विमला प्रधान, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे भी उपस्थित रहेंगे.

उपस्थित सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अपनी ड्यूटी मुस्तैदी के साथ निभायें. किसी भी कार्य में लापरवाही नहीं बरतें. एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को स्थिति पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया. जगह-जगह पर ड्रॉप गेट तथा आने-जाने वालों की निगरानी के लिए चेकपोस्ट बनाने का निर्देश दिया गया.

कार्यक्रम स्थल पर सभी सुविधा उपलब्ध कराने को कहा गया.जानकारी दी गयी कि कार्यक्रम के दौरान ढाई सौ करोड़ से अधिक की राशि की योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास ऑनलाइन किया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान वनाधिकार पट्टा का वितरण, स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रशस्ति पत्र का वितरण भी किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें