7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार बढ़ रहीं चोरी की घटनाएं

अनदेखी. पुलिस कर रही चोरी की घटनाओं का शीघ्र खुलासा करने का दावा चोरी की घटनाओं से लोग परेशान बेगूसराय : नगर थाना क्षेत्र में इन दिनों छिनतई एवं चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है. इससे नगर थाना क्षेत्र के लोगों में दहशत है. लोग हमेशा चोरी की घटना को लेकर आशंकित रहते […]

अनदेखी. पुलिस कर रही चोरी की घटनाओं का शीघ्र खुलासा करने का दावा

चोरी की घटनाओं से लोग परेशान
बेगूसराय : नगर थाना क्षेत्र में इन दिनों छिनतई एवं चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है. इससे नगर थाना क्षेत्र के लोगों में दहशत है. लोग हमेशा चोरी की घटना को लेकर आशंकित रहते हैं. पुलिस के द्वारा चोरी की एक घटना का खुलासा हो भी नहीं पाता है तब तक चोर दूसरे घर को निशाना बना लेते हैं. इन घटनाओं के अलावा अब चोर की नजर वीआइपी एवं सरकारी पदाधिकारी के आवास पर भी पड़ने लगी है. वारदात ऐसी की मंझौल कोर्ट के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के घर में चोर ने दो बार चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली.
नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक मो अली साबरी की देखरेख में जज के घर की जांच पड़ताल भी की गयी. थानाध्यक्ष ने चोर को एक सप्ताह के अंदर पकड़ने का दावा भी किया था. लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.
17 अगस्त को निराला नगर में चोरी :रतनपुर ओपी निराला नगर में अज्ञात चोर ने एक घर के बाउंड्री फांद कर कैंपस में प्रवेश कर मेन गेट का ताला तोड़ कर लाखों रुपये की संपत्ति को गायब कर दिया. सुजीत कुमार ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोर के विरुद्ध कार्रवाई करने व अपने सामान की वापसी के लिए गुहार लगायी थी. गृहस्वामी पूरे परिवार समेत अपने पैतृक गांव बीहट गये थे.
11 जून को विश्वनाथ नगर में चोरी:
विश्वनाथ नगर रोड नंबर पांच में अज्ञात चोरों ने एक बंद घर को अपना निशाना बना कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस बाबत पीड़ित प्रभात कुमार ने घर में चोरी के घटना की जानकारी नगर थाने की पुलिस को दी. गृहस्वामी प्रभात कुमार के घर से 81 इंच का एलइडी टीवी, ढाइ भर सोने की चेन सहित 25 हजार रुपये नकद गायब कर दिया.
22 जून को विश्वनाथ नगर की किराना दुकान में चोरी:नगर थाना क्षेत्र के विश्वनाथ नगर रोड-1 स्थित किराने की दुकान से नकद सहित चोरों ने लाखों रुपये का सामान गायब कर दिया था. चोर ने किराना दुकान से 15 हजार नकद, 20 हजार रुपये के रिचार्ज कूपन, लगभग एक भरी सोने का जेवर सहित दुकान से लगभग 15 हजार रुपये का सामान गायब कर दिया.
24 को मुंगेरीगंज से लोडेड लाइसेंसी पिस्टल चोरी:नगर थाना क्षेत्र के मुंगेरीगंज निवासी विजय सोनी का लोडेड लाइसेंसी पिस्टल चोरी हो जाने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ था. विजय सोनी ने लाइसेंसी पिस्टल चोरी हो जाने का आवेदन नगर थाने में दर्ज करायी थी.
31 जुलाई को कृष्ण नगर में चोरी:नगर थाने के सहायक रतनपुर ओपी क्षेत्र के कृष्ण नगर में चोर ने एक घर में रखे कई सामान की चोरी कर ली.गृहस्वामी सुशील कुमार ने रतनपुर सहायक थाने में आवेदन भी दिया. चोर ने घर से एक डायमंड एयर रिंग, तीन मोबाइल फोन, 26 हजार नकद सहित रूम में रखे पावर बैंक की चोरी कर ली.
एक ही रात चार घर की मोटर चोरों ने खोला:लोहियानगर सहायक थाना क्षेत्र के लोहियानगर मोहल्ला में चार दिन पूर्व ही चोर ने एक साथ कई घरों में लगे मोटर को खोल लिया. लोहियानगर निवासी रामकल्याण सिंह, राधो यादव, सीताराम सिंह सहित कई लोगों के घर से मोटर को खोल लिया गया था.
तीन महीना पूर्व चोरी:नगर थाना क्षेत्र के विश्वनाथ नगर में चोरों ने एक घर का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. मिथिला साइकिल स्टोर के बंद घर में चोरी की गयी थी. घर में रखे लगभग डेढ़ लाख रुपये के चांदी के जेवर पर चोरों ने अपना हाथ साफ कर दिया.
शादी में आये लड़की पक्ष के कमरे में चोरी:रतनपुर ओपी क्षेत्र के कर्पूरी स्थान रोड स्थित सुल्तानिया विवाह भवन में चोरी की गयी थी. चोरों ने रूम की खिड़की का दरवाजा तोड़ कर बैग को काट कर उसमें रखा कीमती जेवर सहित पांच लाख रुपये का सामान गायब कर दिया था.
एक ही जज के आवास पर दो बार हुई चोरी
मंझौल कोर्ट के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के आवास पर चोरों ने धावा बोल कर घर में रखे जरुरी सामान गायब कर दिया. पटना निवासी अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रभात त्रिवेदी मंझौल में कार्यरत हैं. जिनका आवास नगर थाना क्षेत्र के पोखड़िया में स्थित है. अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रभात त्रिवेदी 13 अगस्त को सरकारी छुट्टी मिलने पर पटना चले गये थे. जब 16 अगस्त की सुबह पटना से अपने आवास पोखड़िया लौटे तो उनके आवास के मेन गेट सहित सीढ़ी एवं कमरे का ताला टूटा था.आवास में तलाशी के क्रम में बैटरी,चार्जर,रसोईघर से सिलिंडर,कपड़ा एवं बरतन गायब था. अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने बताया कि इसी साल तीन अप्रैल को ही हमारे आवास में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था.
क्या कहते हैं अधिकारी
किसी भी थानों के कार्य में कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. जल्द ही चोरी के घटना का खुलासा किया जायेगा. जिसके लिए थानों को विशेष निर्देश जारी किया गया है.
आदित्य कुमार,पुलिस अधीक्षक,बेगूसराय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें