21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिराज ट्रैवल एजेंसी पर छापा हजारों के टिकट बरामद

कोलकाता. रेलवे सुरक्षा बल हावड़ा मंडल की क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच ने शनिवार को हावड़ा के पिलखाना स्थित सिराज ट्रैवल एजेंसी पर छापेमारी करके 72 हजार के रेलवे टिकट बरामद किये. साथ ही एजेंसी के मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया. वहीं हाजरा रेलवे आरक्षण काउंटर पर सीआइबी से एक टिकट दलाल को भी गिरफ्तार किया […]

कोलकाता. रेलवे सुरक्षा बल हावड़ा मंडल की क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच ने शनिवार को हावड़ा के पिलखाना स्थित सिराज ट्रैवल एजेंसी पर छापेमारी करके 72 हजार के रेलवे टिकट बरामद किये. साथ ही एजेंसी के मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया. वहीं हाजरा रेलवे आरक्षण काउंटर पर सीआइबी से एक टिकट दलाल को भी गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार सिराज ट्रैवल एजेंसी के मालिक का नाम मोहम्मद अमजद खान है. टिकट दलाल का नाम सुब्रत विश्वास है.
दोनों आरोपियों के पास से बरामद टिकटों की कुल कीमत 72155 रुपये है. दोनों आरोपियों के खिलाफ कोलाघाट आरपीएफ थाने में रेलवे एक्ट 143 के तहत मामला दर्ज किया गया है. क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच के इंस्पेक्टर मीर औरंगजेब ने बताया कि वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त हावड़ा मंडल के निर्देश पर उन्होंने शनिवार सुबह हाजरा स्टेशन के पीआरएस काउंटर पर छापेमारी की थी. छापेमारी में वहां से सुब्रत विश्वास नामक एक टिकट दलाल को गिरफ्तार किया गया.
पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह हावड़ा के सिराज ट्रैवल एजेंसी के लिए काम करता है. वह टिकट काउंटरों से टिकट खरीद कर सिराज ट्रैवल एजेंसी को देता था. इसके एवज में उसे रुपये मिलता था. आरोपी के पास से 22975 रुपये के तीन रेलवे टिकट बरामद हुए थे. उसी की निशानदेही पर हावड़ा के पिलखाना स्थित सिराज एजेंसी पर छापेमारी हुई. वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त हावड़ा मंडल के निर्देश पर हुए छापेमारी में एसआई प्रशांत कुमार, अमर घोष, तापस दास, बब्लू प्रसाद, सुजीत कुमार घोष, बी के राय शामिल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें