सोमवार तक आपूर्ति शुरू होने की संभावना
Advertisement
छतौनी सब स्टेशन से लखौरा फीडर को आपूर्ति शीघ्र
सोमवार तक आपूर्ति शुरू होने की संभावना लोहे के चार पोल गिरने से आपूर्ति है बाधित मोतिहारी : लखौरा फीडर में पिछले कुछ दिनों से बाधित बिजली आपूर्ति बहाल करने की दिशा में बिजली विभाग ने कवायद तेज कर दी है. उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी के मद्देनजर विभाग उक्त फीडर में छतौनी पावर सब […]
लोहे के चार पोल गिरने से आपूर्ति है बाधित
मोतिहारी : लखौरा फीडर में पिछले कुछ दिनों से बाधित बिजली आपूर्ति बहाल करने की दिशा में बिजली विभाग ने कवायद तेज कर दी है. उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी के मद्देनजर विभाग उक्त फीडर में छतौनी पावर सब स्टेशन से आपूर्ति बहाल करेगा. हालांकि, आपूर्ति अस्थायी रूप से बहाल होगी. अाधिकारिक सूत्रों की माने तो उक्त फीडर में सोमवार तक आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी. विदित हो कि पिछले दिनों मजुराहां पावर सब स्टेशन अंतर्गत धनौती नदी में 35 हजार की लागत से चार रेल पोल गिरने से उक्त फीडर में आपूर्ति बाधित हो गयी थी. इसके साथ ही उमस से बेहाल लोगों की बढ़ती परेशानी भी.
बताते चले कि लखौरा फीडर में स्थायी रूप से बिजली आपूर्ति मजुराहां पावर सब स्टेशन से बहाल की जाती है. लेकिन, रेल पोल गिरने से छतौनी पावर सब से आपूर्ति करने की दिशा में कवायद की जा रही है. अधीक्षण अभियंता प्रणव कुमार ने बताया कि रेल पोल अब भी पानी में जलमग्न है. पानी कम होने के बाद ही इस पर कार्य किया जायेगा. उपभोक्ताओं की परेशानी को देखते हुए अस्थायी तौर पर लखौरा फीडर में छतौनी पावर सब स्टेशन से आपूर्ति बहाल की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement