11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग

सरकार ने गुप्त तरीके से आनंद मोहन को सहरसा से पूर्णिया जेल किया स्थानांतरित : लवली पुरनहिया : हम नेत्री सह पूर्व सांसद लवली आनंद ने शनिवार को प्रखंड के बाढ़ प्रभावित अभिराज पुर बैरिया, दोस्तियां, बसंतपट्टी सहित कई पंचायतों के विभिन्न गांवों का दौरा किया. श्रीमती आनंद ने बाढ़ से तबाह हुए किसान के […]

सरकार ने गुप्त तरीके से आनंद मोहन को सहरसा से पूर्णिया

जेल किया स्थानांतरित : लवली
पुरनहिया : हम नेत्री सह पूर्व सांसद लवली आनंद ने शनिवार को प्रखंड के बाढ़ प्रभावित अभिराज पुर बैरिया, दोस्तियां, बसंतपट्टी सहित कई पंचायतों के विभिन्न गांवों का दौरा किया.
श्रीमती आनंद ने बाढ़ से तबाह हुए किसान के फसलों और ध्वस्त हुए घर को देखकर बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की. उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आपदा से प्रभावितों को जितनी राहत मिलनी चाहिए उस अनुपात में प्रशासन से राहत नहीं मिल पा रहा. जो खेद का विषय है . साथ ही कहा कि इस आपदा की घड़ी में प्रशासन द्वारा भेदभाव किये जाने की भी शिकायत मिल रही है.
इस तरह के आपदा में भी भेदभाव न करके मानवीय संवेदना की पहल होनी चाहिए. सबसे दुखद पहलू यह है कि आजादी के 70 वर्षों बाद भी बाढ़ से स्थायी समाधान का निदान नहीं किया जा सका.
जिसका परिणाम है कि आज त्राहिमाम की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है. उन्होंने बताया कि गणेशपुर गांव में प्रभावित लोग बाढ़ का पानी पार कर राहत के लिए शिविर तक आते हैं . वहां मात्र चार दिन ही शिविर चलाकर बंद कर दिया गया.जो निंदनीय है .
सरकार से इस समस्या का स्थायी निदान की मांग करते हुए फसल क्षति अनुदान, ध्वस्त हुए घर का निर्माण के साथ साथ प्रत्येक किसान का केसीसी ऋण को माफ कर फिर से ऋण उपलब्ध कराने की बात कही है. श्रीमती आनंद ने बताया कि बैरिया पंचायत के वार्ड 12 का सर्वे कराये जाने का जिक्र डीएम ने किया था, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने इसे छोड़ दिया,जो जांच का विषय है.
साथ ही कहा कि इस कांड में कुछ ग्रामीणों ने एसडीपीओ को बचाने के उद्देश्य से घर में सुरक्षित किया, जिसे पुलिस प्रशासन द्वारा बंधक करार देते हुए हमले को और भी गंभीर बना दिया गया है. श्रीमती आनंद इन सारी जन समस्याओं के निदान के लिए 29 अगस्त को जिला समाहरणालय में प्रतिकार मार्च का आयोजन किये जाने की जानकारी दी है.
साथ ही आमजनों से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर प्रतिकार मार्च के माध्यम से अपनी समस्याओं के निदान के लिए अपनी आवाज को बुलंद करें. भ्रमण के दौरान पार्टी के सीतामढ़ी महिला जिला अध्यक्ष सलमा हुसैन, संजीव सिंह पप्पू,मोहम्मद आले खां, महंत शंभू नारायण दास, मुन्ना सिंह, साहब सिंह मीडिया प्रभारी मनीषा कुमारी सहित कई अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें