13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वकीलों ने मुख्य न्यायाधीश को भेजा पत्र

महाराजगंज : अनुमंडल मुख्यालय में व्यवहार न्यायालय जल्द शुरू किया जाये. इसे लेकर शनिवार को अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ ने उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को स्मार पत्र भेजा है. सचिव दिनेश सिंह ने बताया कि मुख्यालय में व्यवहार न्यायालय के स्थापना को नियमित आंदोलन चलाया गया. यह आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से 30 जनवरी 17 से […]

महाराजगंज : अनुमंडल मुख्यालय में व्यवहार न्यायालय जल्द शुरू किया जाये. इसे लेकर शनिवार को अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ ने उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को स्मार पत्र भेजा है. सचिव दिनेश सिंह ने बताया कि मुख्यालय में व्यवहार न्यायालय के स्थापना को नियमित आंदोलन चलाया गया.

यह आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से 30 जनवरी 17 से 3 फरवरी 17 तक चला था. आंदोलन के अंतिम दिन तालाबंदी करने का कार्यक्रम था, लेकिन मार्च में व्यवहार न्यायालय की स्थापना को लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के द्वारा दिये गये आश्वासन के बाद आंदोलन को स्थगित कर दिया गया, लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी व्यवहार न्यायालय की स्थापना नहीं हो सकी.

इसे लेकर अधिवक्ताओं में क्षोभ है. इसी को लेकर संघ के सदस्यों ने मुख्य न्यायाधीश को स्मार पत्र भेजा गया है. अधिवक्ताओं ने कहा कि महाराजगंज अनुमंडल के साथ ऐसा सौतेला व्यवहार क्यों हो रहा है. इसके लिये हम सभी अधिवक्ता कार्य बंद कर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे. स्मार पत्र भेजने वालों में संघ के अध्यक्ष मुंशी सिंह, पीपी रंजन द्विवेदी, अखिलेंद्र सिंह, रवींद्र सिंह, अनिल सिंह, रश्मि कुमारी, अखिलेंद्र सिंह आदि शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें