जिले की मुख्य सड़कें बदहाल हैं. जामताड़ा समाहरणालय से करमाटांड़ को जोड़नेवाली मुख्य सड़क जर्जर हालत में है. इस मार्ग पर हर रोज प्रशासन के आला अधिकारी से लेकर सरकार के मंत्री तक का वाहन गुजरता है. बावजूद सड़क की दशा सुधारने पर किसी का ध्यान नहीं है.
Advertisement
साहब भी गुजरे, जर्जर सड़क पर ध्यान नहीं
जिले की मुख्य सड़कें बदहाल हैं. जामताड़ा समाहरणालय से करमाटांड़ को जोड़नेवाली मुख्य सड़क जर्जर हालत में है. इस मार्ग पर हर रोज प्रशासन के आला अधिकारी से लेकर सरकार के मंत्री तक का वाहन गुजरता है. बावजूद सड़क की दशा सुधारने पर किसी का ध्यान नहीं है. सड़क बदहाल जामताड़ा : विभागीय उदासीनता के […]
सड़क बदहाल
जामताड़ा : विभागीय उदासीनता के कारण शहर की मुख्य सड़कें जर्जर है. संबंधित विभाग का इस ओर ध्यान नहीं है. इससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गौरतलब है कि शहर की सबसे व्यस्त समाहरणालय व जामताड़ा-करमाटांड़ मुख्य पथ है. दोनों ही सड़क जर्जर हो गयी है. समाहरणालय मुख्य सड़क से प्रतिदिन डीसी, एसपी, मंत्री सहित जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी का वाहन गुजरता है. बावजूद इस पर किसी का ध्यान नहीं हैं. जामताड़ा-करमाटांड़ मुख्य सड़क का हाल भी यही है. प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं. सड़क जर्जर होने से कई बार तो वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी हो जाते हैं.
दो वर्ष पहले हो चुका है जामताड़ा-करमाटांड़ मार्ग का टेंडर: जामताड़ा-करमाटांड़ मुख्य मार्ग के निर्माण के लिए एक वर्ष पहले ही टेंडर हो चुका है. विभागीय लापरवाही एवं संवेदक की लचर व्यवस्था के कारण निर्माण कार्य अधूरा है. संवेदक द्वारा सड़क पर कई जगह पर गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है. बारिश के समय में गड्ढे में में पानी जमा होता है. आम लोगों को चलने में काफी परेशानी होती है. वहीं जामताड़ा समाहरणालय पथ का भी हाल के ही दिनों में टेंडर हो चुका है. अभी तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है.
समाहरणालय मुख्य सड़क व जामताड़ा करमाटांड़ सड़क का टेंडर हो चुका है. संवेदक को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है.
जेपी सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी पथ निर्माण विभाग, जामताड़ा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement