जयपुर : ब्लू व्हेल गेम के चक्कर में जयपुर का सोलह साल का किशोर पांचवी स्टेज पार करने के लिए घर छोड कर मुंबई पहुंच गया लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्वाई कर उसे सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
करणीविहार थानाधिकारी महावीर सिंह ने आज बताया कि 10वीं कक्षा में पढने वाला किशोर काफी दिनों से ब्लू व्हेल खेल रहा था. घरवालों को इसकी भनक लगने पर उन्होंने उससे मोबाइल छीन लिया. उन्होंने बताया कि किशोर परिजनों को बिना बताये 21 अगस्त को ट्रेन से मुम्बई पहुंच गया , परिजनों ने अगले दिन थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई.