20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राम रहीम की जेड प्लस सुरक्षा वापस, सोमवार को सुनायी जायेगी सजा, समर्थकों से एके 47 बरामद

चंडीगढ़/रोहतक/नयीदिल्ली : यौन शोषण मामले में दोषी ठहराये गये डेरा प्रमुख राम रहीम को सोमवारको दोपहर करीब 1 बजे सजा सुनायी जायेगी. हरियाणा के डीजीपी बीएस संधु ने संवाददाताओंसे कहा कि राम रहीम को पंचकुला कोर्ट नहीं ले जाया जायेगा. सुरक्षा कारणों से रोहतक जेल में ही सीबीआइ की विशेष अदालत लगेगी. 25 अगस्त को […]

चंडीगढ़/रोहतक/नयीदिल्ली : यौन शोषण मामले में दोषी ठहराये गये डेरा प्रमुख राम रहीम को सोमवारको दोपहर करीब 1 बजे सजा सुनायी जायेगी. हरियाणा के डीजीपी बीएस संधु ने संवाददाताओंसे कहा कि राम रहीम को पंचकुला कोर्ट नहीं ले जाया जायेगा. सुरक्षा कारणों से रोहतक जेल में ही सीबीआइ की विशेष अदालत लगेगी. 25 अगस्त को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को पंचकूला की अदालत नेयौन शोषण के मामले में दोषी करार दिया था. इस फैसले के बाद पंचकूला से लेकर सिरसा, पंजाब और दिल्ली में कुछ जगहों पर उनके समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया था. इस हिंसा में 31 लोगों की मौत हो गयी. डीजीपी ने बताया कि राम रहीम के समर्थकों के पास से एके 47, माउजर,दो रायफल, पिस्टल, हजारों लाठियां, पेट्रोल बम आदि बरामद किये गये हैं.

संवाददाता सम्मेलन में हरियाणा के मुख्य सचिव डीएस धेसी ने कहा कि गुरमीत राम रहीम सिंह का ‘जेड-प्लस’ सुरक्षा घेरा वापस ले लिया गया है. उन्होंने इस बात से इनकार किया कि रोहतक की जेल में डेरा प्रमुख को किसी तरह की खास सुविधा दी जा रही है. उन्होंने कहा, ‘डेरा प्रमुख को शुक्रवार को गिरफ्तार किये जाने के साथ ही, उनकी ‘जेड-प्लस’ सुरक्षा वापस ले ली गयी.’ उनसे एक आम कैदी जैसा सुलूक किया जा रहा है. ऐसी खबरें थीं राम रहीम को एयर कंडीशनर दिया गया है, ऐसा कुछ नहीं है. जहां तक खाने की बात है, उसे वही खाना दिया जा रहा है जो दूसरे कैदियों को मिलता है. साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी करार दिये जाने के बाद डेरा प्रमुख राम रहीम को पंचकूला से हेलीकॉप्टर से रोहतक स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र सुनारियां के अंदर अस्थायी हेलिपैड पर उतारा गया. उनके वहां पहुंचने से पहले ही सीआइएसएफ की कंपनी तैनात कर दी गयी थी.

धेसी ने कहा कि डेरा सच्‍चा सौदा के कुरुक्षेत्र स्थितनौ आश्रमों को सील कर दिया गया है, इन आश्रमों से करीब ढाई हजार लाठियां बरामद की गयी है. इसके अलावा हरियाणा में राम रहीम के 36 आश्रमों को भी सील किया गया है. इनमें करनाल, अंबाला, कैथल और कुरुक्षेत्र के आश्रम शामिल हैं. शुक्रवार को रामरहीम के छह ‘कमांडो’ को गिरफ्तार किया गया था और उनके पास से हथियार और गोली-बारूद बरामद किये गये थे. उन्हें पंचकूला से चंडीगढ़ में प्रवेश करने के दौरान गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि उनके पास से एक पिस्तौल, 25 जिंदा कारतूस और दो पेट्रोल बम और दो वाहन जब्त किये गये.

इससे पहले हरियाणा में भड़की हिंसा के बाद शनिवार को पंजाब-हरियाणा हाइकोर्ट ने राज्‍य सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि पूरे मामले को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि सरकार ने सरेंडर कर दिया है. हाइकोर्ट ने सवाल किया कि राज्‍य सरकार सबकुछ जानती थी फिर भी कोई ठोस कदम क्‍यों नहीं उठाया गया. सरकार ने राजनीतिक फायदे के लिए शहरों को जलने दिया.

इधर, रोहतक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रोहतक में सुरक्षा के खास इंतजाम किये गये हैं. प्रशासन द्वारा जिला में जान व माल की सुरक्षा हेतु धारा 144 लगायी गयी है. यदि रोहतक में रहनेवाले डेरा सच्चा सौदा के समर्थक किसी प्रकार का धरना या जलूस निकाल कर किसी प्रकार की अराजकता फैलाने का प्रयास करेंगे तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाईकी जायेगी. रोहतक के डिप्टी कमिश्नर अतुल कुमार ने कहा कि उनका मकसद रोहतक जिले और सुनारिया जेल को सुरक्षित रखने का है. उन्होंने कहा, मैं मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील करना चाहूंगा कि वह अफवाहों में यकीन न करें.

पंचकूला के डीसीपी सस्पेंड

उधर, पंचकूला में शुक्रवार को राम रहीम को दोषी करार दिये जाने के बाद भड़की हिंसा को रोकने में नाकाम रही हरियाणा सरकार ने शनिवार को पंचकूला ने डीसीपी को निलंबित कर दिया. लगातार आलोचनाओं का सामना कर रही सरकार ने शनिवार को यह कहते हुए पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) को निलंबित कर दिया कि उनके एक ‘दोषपूर्ण’ आदेश के कारण जिले में भारी भीड़ जमा हो गयी.

डेरा मुख्यालय में सेना का तत्काल प्रवेश करने से इनकार

इधर, सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय में प्रवेश का सेना का तत्काल कोई इरादा नहीं है और उसका ध्यान हिंसा को देखते हुए सिर्फ कानून व्यवस्था बनाये रखने पर केंद्रित है. सेना ने पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों के साथ मिल कर डेरा परिसरों के प्रवेश स्थलों पर अवरोधक लगाये हैं. डेरा परिसरों में महिलाओं एवं बच्चों समेत हजारों डेरा अनुयायी जमे हुए हैं, जबकि अधिकारियों ने उनसे परिसर खाली करने की अपील की है.

अभी नहीं हटेंगे खट्टर

इस बीच, दिल्‍ली में भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह के नेतृत्‍व में हरियाणा के हालात पर चर्चा के लिए पार्टी की बैठक हुई. बैठक में हरियाणा के प्रभारी अनिल जैन, कैलाश विजयवर्गीय से अमित शाह ने मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक खट्टर को दिल्‍ली तलब नहीं किया गया है. अनिल जैन के अनुसार, हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के इस्‍तीफे की मांग को पार्टी ने खारिज कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें