अररिया : प्रखंड के खैरा पंचायत के गढिया गांव में शुक्रवार को आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. लड़ाई-झगड़े के क्रम में विरोधियों ने एक दूसरे के घर में आग लगा दी. इससे दोनों पक्षों के दो घर जल गये. लड़ाई झगड़े की आवाज सुन कर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षों को शांत कराया. घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए पीएचसी नरपतगंज लाया गया. घायलों में गढ़िया वार्ड संख्या नौ निवासी मो तैय्यब
, पिता शहीद साह, मो जबीलउल्लाह, पिता मो तैय्यब, मो नसीउल्लाह, इश्तियाक, पिता हाजी फरमूद व अन्य शामिल हैं. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष महेश कुमार सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे. स्थिति पर काबू पाने के बाद पुलिस पीएचसी पहुंच कर घायलों का बयान दर्ज किया. पीड़ितों ने बताया कि शुक्रवार को किसी बात को लेकर मो तैय्यब और मो इस्तियाक के विवाद उत्पन्न हो गया. देखते ही देखते आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इस क्रम में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के घर में आग लगा दी. मामले में थानाध्यक्ष महेश कुमार ने आपसी रंजिश को लड़ाई का कारण बताया.