10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिस्टल के बल पर बैंक से दो लाख लूटे

अपराध . महुआ सिंहराय गांव के उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से हुई लूट महुआ : थाना क्षेत्र के महुआ सिंहराय गांव में काली घाट के समीप स्थित एक निजी बैंक कर्मियों से स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर दो लाख की लूट कर आसानी से भाग निकले. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची […]

अपराध . महुआ सिंहराय गांव के उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से हुई लूट

महुआ : थाना क्षेत्र के महुआ सिंहराय गांव में काली घाट के समीप स्थित एक निजी बैंक कर्मियों से स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर दो लाख की लूट कर आसानी से भाग निकले. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली. मिली जानकारी के अनुसार महुआ थाना के पीछे उक्त गांव में काली घाट के समीप स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में शुक्रवार की दोपहर स्कॉर्पियो पर सवार अपराधियों ने पहले बैंक के सामने से दो तीन बार चक्कर मारने के बाद बैंक परिसर में प्रवेश कर सभी कर्मियों को पिस्तौल के बल पर बंधक बना लिया. इस दौरान दो अपराधियों ने कैश काउंटर पर मौजूद विकास कुमार को पिस्टल की बट से पिटाई करते हुए काउंटर में रखे एक लाख 80 हजार के करीब कैश लूट लिये तथा उक्त कर्मी के कनपटी में पिस्टल सटा ऊपर के कमरे में ले गये.
जबकि अन्य लुटेरों ने बैंक के अन्य कर्मी मनोज कुमार को तथा बैंक में पैसा जमा करने आये बैंक से जुड़े सदस्य करहटीया गांव निवासी देवला देवी तथा मनीषा कुमारी को भी मारपीट कर पैसे से भरा थैला छीन लिया. कर्मियों के अनुसार करीब 10 से 15 मिनट तक अपराधियों ने उन्हें बंधक बना मारपीट करते हुए घटना का अंजाम देते रहा, लेकिन बाहर के लोगों को भनक तक नहीं लगी. लुटेरों को जाने के बाद जैसे ही लोगों की घटना की सूचना मिली कि लोगों की भीड़ बैंक परिसर में जुट गयी. सूचना पर पहुंचे एसआइ तरूण कुमार, सुमण कुमार मिश्रा तथा रामजी राम ने पहले कर्मियों से कैश मिलवाया. बाद में पहुंचे थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद ने कैश कर्मी विकास से पूछताछ करने के बाद अपराधियों की पकड़ के लिये क्षेत्र में गहन छापेमारी शुरू कर दी है.
लोगों की भीड़ के बावजूद कैसे हुई बैंक में लूट : थाना से पीछे दूसरी ओर घटना से महज कुछ ही गज की दूरी पर स्थित काली घाट मंदिर में गणपति पूजा को लेकर जुटी ग्रामीणों की काफी भीड़ के बावजूद स्कॉर्पियो सवार अपराधी दिन में कैसे दे दी लूट की घटना की अंजाम दी यह चर्चा घटना के बाद लोगों के बीच जोर शोर से जारी है. बाजार के घनी आबादी क्षेत्र में स्थित उक्त बैंक के समीप से हमेशा लोगों का परिचालन होता रहता है. फिर भी लूट की घटना और उसमें भी स्कॉर्पियो से अपराधियों को आने की बाते सुन लोगों के जेहन में एक खौफ सा हो गया है. ग्रामीणों का कहना है कि आखिर क्या कर रही थी पुलिस कि अपराधी घटना का अंजाम देकर भाग निकला. लोगों ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ रही घटनाओं से अगर सजग रहती पुलिस तो अपराधी अपने मनसूबे में कामयाब नहीं होते और पकड़े भी जाते.
कैशकर्मी से पूछताछ चल रही है
थाना अध्यक्ष ने बताया की कैश कर्मी से पूछताछ चल रही है, साथ ही अपराधियों की पकड़ के लिये क्षेत्र में गहन छापेमारी शुरू कर दी है.
भागीरथ प्रसाद , थाना अध्यक्ष महुआ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें