14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद कार्यकर्ताओं ने शहर में निकाला मोटरसाइकिल जुलूस

भाजपा भगाओ -देश बचाओ रैली की सफलता के लिए गांवों में कीं नुक्कड़ सभाएं आज से ही पटना के लिए प्रस्थान करेंगे कार्यकर्ता व समर्थक जहानाबाद : 27 अगस्त को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के आह्वान पर पटना के गांधी मैदान में आयोजित भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली को सफल बनाने के लिए शुक्रवार की […]

भाजपा भगाओ -देश बचाओ रैली की सफलता के लिए गांवों में कीं नुक्कड़ सभाएं

आज से ही पटना के लिए प्रस्थान करेंगे कार्यकर्ता व समर्थक
जहानाबाद : 27 अगस्त को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के आह्वान पर पटना के गांधी मैदान में आयोजित भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली को सफल बनाने के लिए शुक्रवार की शाम पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने शहर के अलावा ग्रामीण इलाके में मोटरसाइकिल जुलूस निकाला. युवा राजद के प्रदेश महासचिव सुदय यादव के नेतृत्व में कई बाइकों पर सवार कार्यकर्ता मोटरसाइकिल जुलूस में शामिल थे और नारे लगाते हुए लोगों से रैली में पटना चलने का आह्वान कर रहे थे. महासचिव ने बाइक जुलूस के पूर्व राजद नेता परमहंस राय और किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव कामेश्वर सिंह समेत अन्य कई कार्यकर्ताओं के साथ गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया और नीतीश सरकार की कथित विफलताओं से लोगों को अवगत करा रैली में शामिल होने का निमंत्रण दिया.
जनसंपर्क से लौटने के बाद उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार अन्य राज्यों से बीजेपी सरकार की तरह फेल हो गयी है जिसका जीता जागता उदाहरण सृजन घोटाला है. यह भी कहा कि इस घोटाले में सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की संलिप्तता है. जिसकी निष्पक्ष जांच होने पर दोनों का जेल जाना तय है. महासचिव सुदय यादव ने बताया कि रैली में जहानाबाद से करीब 150 बसों एवं अन्य गाड़ियों से हजारों कार्यकर्ता जायेंगे. इस मौके पर मो दानिश, मो शहबाज, अमन मल्लिक, सत्येंद्र मांझी, मृत्युंजय यादव, सुरेश यादव, रंजीत कुमार छोटू, मधेश यादव समेत अन्य कई कार्यकर्ता साथ थे. पटना में आयोजित राजद की इस रैली के माध्यम से बिहार के लोग अपनी ताकत और एकजुटता दिखायेगी. साथ ही बताया गया कि रैली में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता वाहनों व अन्य साधनों से रवाना होंगे.
स्टेशन पर लगाया जा रहा कैंप
उधर राजद जिला इकाई का प्रचार रथ शुक्रवार को पंडुई, पिंजौर , शकुराबाद , श्रीबिगहा , नेहालपुर ,झुनाठी, मांदिल, लक्षुबिगहा, मुस्तीचक, नौरू एवं सेरथुआ गांव पहुंचा. रथ के साथ चल रहे राजद के जिला प्रवक्ता शशि रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि पटना में आयोजित रैली में जहानाबाद जिले से सबसे बड़ी भागीदारी होगी. 26 अगस्त से ही विभिन्न वर्गों के लोग वाहनों से पटना के लिए रवाना होंगे. लोगों को पटना जाने के लिए जहानाबाद स्टेशन एवं कोर्ट हॉल्ट पर कैंप लगाया जा रहा है. जिसमें बैठने एवं पानी की व्यवस्था की गयी है. नुक्कड़ सभाओं में वक्ताओं ने बिहार में सृजन घोटाले के लिए सीएम नीतीश कुमार एवं डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को जिम्मेवार बता इस्तीफे की मांग की. सभा को राजद नेता डाॅ अजय कुमार यादव , धर्मापाल यादव, नागेंद्र मेहता, अशोक यादव, संजय यादव, गजेंद्र यादव, मुखिया बबलू यादव, अरमान मल्लिक, बैकुंठ यादव समेत कई कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें