बलुआ दियारा में नाथे यादव के खेत से बरामद शव के मामले का हुआ खुलासा
Advertisement
नामजद अभियुक्त सहित सात गिरफ्तार
बलुआ दियारा में नाथे यादव के खेत से बरामद शव के मामले का हुआ खुलासा दोस्त ने ही जमीन विवाद में कर दी थी हत्या हत्या में प्रयुक्त कुदाल, गमछा व तीन मोबाइल पुलिस ने किया जब्त मृतक रोशन कुमार बिहार के मुंगेर का रहने वाला था साहिबगंज : एसपी पी मुरूगन ने शुक्रवार को […]
दोस्त ने ही जमीन विवाद में कर दी थी हत्या
हत्या में प्रयुक्त कुदाल, गमछा व तीन मोबाइल पुलिस ने किया जब्त
मृतक रोशन कुमार बिहार के मुंगेर का रहने वाला था
साहिबगंज : एसपी पी मुरूगन ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बलुआ दियारा में नाथे यादव के खेत से बरामद अज्ञात शव के मामले से पर्दा उठाया. श्री मुरूगन ने बताया कि हिरासत में लिये गये गांव के ही शिव कुमार मंडल ने खुलासा किया कि बरामद शव रोशन कुमार का था, जो बिहार के मुंगेर का रहने वाला था. जमीन विवाद को लेकर उसे बहला-फुसला कर बलुआ गांव लाया गया. जहां शिव कुमार ने अपने आठ मित्रों की सहायता से उसे नाथे यादव के खेत में ले जाकर गमछा से गला दबा कर हत्या कर दी. जान से मारने के बाद उसे खेत में गड्ढा कर दफना दिया. बताया कि सभी आरोपित बिहार के मुंगेर के रहने वाले हैं
और सभी मित्र हैं. मामले में निशानदेही पर कुदाल, गमछा व तीन मोबाइल जब्त कर लिये गये हैं. पहले ये लोग दिल्ली में एक साथ काम भी कर चुके हैं. एसपी श्री मुरूगन ने बताया कि मामले में छापेमारी कर शिव कुमार मंडल, विष्णु कुमार, जितेंद्र कुमार, अमर कुमार, विकास कुमार, धर्मेंद्र कुमार, भविष्य कुमार को गिरफ्तार किया गया है. जबकि अजय कुमार व शत्रुघ्न कुमार फरार हो गये.
क्या था पूरा मामला
18 अगस्त को पुलिस को बलुआ गांव के बहियार में किसी के शव मिलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर मुफस्सिल थाना प्रभारी बी तिर्की सदलबल घटना स्थल पर पहुंच कर शव को बरामद की मामले की जांच की. जांच के क्रम में गांव के ही शिव कुमार मंडल को हिरासत में लिया गया और पूछताछ की गयी. जिसमें मामले का उदभेदन हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement