मुजफ्फरपुर : धीरनपट्टी व तरौरा की ओर से बाढ़ का पानी तेजी से बेला फेज टू में बढ़ रहा है. चमड़ा फैक्टरी के सामने रोड के दूसरी ओर पानी पहुंच चुका है. फैक्टरी के पास काम करनेवाले गार्ड ने बताया हर घंटे एक से सवा इंच पानी बढ़ रहा है. पानी अभी सड़क के लेबल से करीब डेढ़ फीट नीचे है. वहीं सड़क के दूसरी ओर पहले से ही नाले का पानी भरा है. ऐसे में बाढ़ का पानी फेज टू में बढ़ता है तो यह धीरे-धीरे मिठनपुरा क्षेत्र की ओर बढ़ेगा. चूंकि मिठनपुरा क्षेत्र का पानी बेला के रास्ते निकलता है, लेकिन अभी बाढ़ के पानी का अधिक दबाव होने के कारण यह नाला उल्टा मिठनपुरा क्षेत्र की ओर से पानी फेंकेगा.
जिस गति से पानी बढ़ रहा है, आशंका है कि शनिवार की सुबह तक मिठनपुरा नाले का पानी बेला के बजाये उल्टा मिठनपुरा की ओर बढ़ने लगेगा. मिठनपुरा में निचले इलाके पूरी तरह जलमग्न हो जायेंगे. देर रात पानी टंकी चौक पर जिले के प्रभारी सचिव दीपक कुमार ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया.