मुजफ्फरपुर : धीरनपट्टी व तरौरा में तेजी से बाढ़ का पानी सड़क के एक ओर से दूसरी ओर पुलिया से निकल रहा है. धीरनपट्टी में पानी एक जगह सड़क के लेबल में आ चुका है जो कभी भी सड़क के ऊपर से क्रॉस कर सकता है. गांव की आधे से अधिक झोपड़ियां डूब गयी हैं. कुछ पक्के मकान भी चारों ओर से पानी से घिरे हैं. वहीं नहर के दूसरी ओर तरौरा में कमोबोश यही स्थिति बनी हुई. दोनों ओर के लोग तीन शिफ्ट में नहर की 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं.
रात में नहर की सुरक्षा को लेकर नहर के दोनों ओर के ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर नहर पर जेनरेटर व हैलोजन लाइट की व्यवस्था कर रखी है. चौपहिया वाहनों का प्रवेश धीरनपट्टी से तरौरा की ओर बंद है. ग्रामीणों का कहना था कि कई बार लोगों ने यहां नहर के पास बांध को तोड़ने का प्रयास किया. इसी कारण सुरक्षा को लेकर हमलोग पूरी रात जागकर रखवाली में जुटे हैं. एक दिन पहले एक लड़के को आटा चक्की के पास सांप ने काट लिया, अगर सड़क नहीं होती, तो उसे इलाज के लिए कैसे ले जाते. हमारा घर तो पहले ही डूब चूका है, बांध पर जिंदगी गुजार रहे हैं.