19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानून-व्यवस्था के सवाल पर प्रतिवाद मार्च आज

रांची: भाकपा माले के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि पार्टी राज्य में धार्मिक आजादी पर रोक व कानून व्यवस्था की बिगड़ती हालत को लेकर 25 अगस्त को राज्य व्यापी प्रतिवाद मार्च निकालेगी. गुरुवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में श्री प्रसाद ने कहा कि बीफ को मुद्दा […]

रांची: भाकपा माले के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि पार्टी राज्य में धार्मिक आजादी पर रोक व कानून व्यवस्था की बिगड़ती हालत को लेकर 25 अगस्त को राज्य व्यापी प्रतिवाद मार्च निकालेगी. गुरुवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में श्री प्रसाद ने कहा कि बीफ को मुद्दा बना कर गढ़वा के बड़गड़ अोपी के टोंगरी गांव में ईसाइयों पर हमला किया गया. कुल 10 आदिवासियों की पिटाई की गयी. बाद में इनमें से एक घायल रमेश मिंज को 21 अगस्त को जेल भेज दिया गया. 22 अगस्त को उसकी मौत हो गयी. उधर, मांडर में इसी मुद्दे पर अलका खलखो पर हमला किया गया.

उन्होंने आरोप लगाया कि संघ से जुड़े लोग इन घटनाअों को अंजाम दे रहे हैं. धर्म स्वतंत्र बिल के नाम पर ईसाइयों पर हमला हो रहा है. पार्टी दोनों मामले की जांच की मांग करती है. श्री प्रसाद ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के मुद्दे पर बनी लोगों की एकता को उक्त बिल के जरिये तोड़ने का प्रयास हो रहा है. इधर, राज्य भर में रोज ऐसी घटना हो रही है, जिससे पता चलता है कि स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. उधर, वनवासियों को वन भूमि का पट्टा नहीं दिया जा रहा. गरीबों की भूमि को सरकार ने लैंड बैंक बना दिया है. इन्हीं सब मुद्दों पर 25 अगस्त को प्रतिवाद मार्च के बाद 15 सितंबर तक जन जागरण अभियान चलाया जायेगा. वहीं दशहरा के बाद 11 नवंबर को जन विकल्प रैली का आयोजन होगा, जिसमें रघुवर सरकार को उखाड़ फेंकने की जमीन तैयार होगी.
गिरिडीह में नहीं होगी कुर्बानी
विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि गिरिडीह में कुर्बानी के लिए लाये गये ऊंटों को जिला प्रशासन ने जब्त कर लिया है. इसमें पशु अत्याचार व क्रूरता निवारण अधिनियम का हवाला दिया जा रहा है, पर जब्त किये गये ऊंटों में से नौ मर गये हैं. राजस्थान गुजरात से लाये गये ऊंट जब झारखंड में लोगों ने खरीद लिये, तब प्रशासन की नजर इस पर पड़ी. श्री यादव ने कहा कि यह घटना लोगों की धार्मिक अाजादी पर हमला है. इसके विरोध में पूरे गिरिडीह जिले में लोगों ने कुर्बानी नहीं देने का निर्णय लिया है. उस दिन काला बिल्ला लगा कर इसका विरोध किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें