नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार स्थित ग्रामीण बैंक की नारायणपुर शाखा के पास गुरुवार को कुशाहा दूध उत्पादन केंद्र के सचिव रायपुर निवासी पिंटू शर्मा की बाइक की डिक्की से उच्चके ने 49 हजार रुपये उड़ा लिये. उसने थाना को सूचना दी. पिंटू ने बताया कि समिति के 49 हजार रुपये बैंक से निकाल कर बाइक की डिक्की में रख दिये.
बाइक के पास तीन युवक खड़े थे. जब मैं बाइक स्टार्ट करने लगा, तो लॉक में फेवीक्विक लगा हुआ था. उन तीनों युवकों ने दूसरे बाइक की चाबी लेकर लॉक खोलने का प्रयास करने की सलाह दी. इसके बाद में बैंक के अंदर चला गया. वापस लौटा, तो तीनों युवक गायब थे और मोटरसाइकिल की डिक्की से पैसे गायब थे. थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश ने कहा बैंक प्रबंधक से मिलकर सीसीटीवी फुटेज देख कर छानबीन की जायेगी.