15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं हैं शिक्षक, कैसे पढ़े हम, करें व्यवस्था

निरीक्षण. प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने विधायक से कहा मिहिजाम : नगर के प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में अगले वर्ष से प्लस टू की कक्षाएं आरंभ होगी. राज्य सरकार के इस संबंध में निर्देश जारी किये हैं. गुरुवार को विधायक डॉ इरफान अंसारी व डीइओ नारायण विश्वास ने विद्यालय का निरीक्षण किया. शिक्षकों, […]

निरीक्षण. प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने विधायक से कहा

मिहिजाम : नगर के प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में अगले वर्ष से प्लस टू की कक्षाएं आरंभ होगी. राज्य सरकार के इस संबंध में निर्देश जारी किये हैं. गुरुवार को विधायक डॉ इरफान अंसारी व डीइओ नारायण विश्वास ने विद्यालय का निरीक्षण किया. शिक्षकों, छात्रों से मुलाकात कर आवश्यक जानकारी ली. कई छात्राओं ने विधायक से कहा कि विद्यालय में शिक्षक की कमी है. दो शिक्षक पर विद्यालय के पठन-पाठन का भार है. इससे पढ़ाई बाधित हो रही है. इस पर विधायक ने कहा कि प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय को प्लस टू का दर्जा मिल गया है. अब नये सत्र से यहां प्लस टू की पढ़ाई होगी.
प्लस टू की पढ़ाई के लिए नगर क्षेत्र से दूर जामताड़ा, मैथन अथवा धनबाद नहीं जाना पड़ेगा. आपलोगों को पढ़ाई में जो भी समस्या होगी, बतायें, सहयोग करूंगा. शिक्षक की कमी पर डीइओ ने कहा कि जिले में शिक्षकों की कमी है. यहां दूसरे स्थान से शिक्षक का पदस्थापन किय जायेगा. डीइओ ने कहा कि जिले के 16 उच्च विद्यालय में से 14 उच्च विद्यालय में प्लस टू की पढ़ाई नये सत्र से शुरू हो जायेगी. विधायक व डीइओ ने कंप्यूटर कक्षा का भी जायजा लिया. इस मौके पर स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका मौसमी गोरांई, भोलानाथ पाठक, शिक्षिका लक्ष्मी तिवारी, कंप्यूटर शिक्षिका सुमन साह, कर्मी सुमंत भगत, यमुना प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें