सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने 360 डिग्री कंटेंट को विस्तार देने के लिए एक नये फीचर की शुरुआत की है. कंपनी ने अपने मोबाइल ऐप के लिए 360 डिग्री फोटो फीचर पेश कर दिया है.
इसके जरिये फेसबुक पर यूजर्स 360 डिग्री फोटोज और वीडियोज पोस्ट कर सकते हैं. यह फीचर आईओएस और एंड्राॅयड दोनों प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध होगा.
गौरतलब है कि यह फीचर पिछले साल ही अपने वेब वर्जन पर आ चुका है. इसके तहत यूजर्स 360 डिग्री व्यू के फोटो और वीडियो शेयर कर सकते हैं. अब यह फीचर फेसबुक ऐप यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा.
यह है खास –
अब तक मोबाइल से किसी थर्ड पार्टी ऐप के जरिये 360 डिग्री फोटो क्लिक करके शेयरकियेजाते थे.
प्रोफेशनल 360 डिग्री फोटोज और वीडियोज के लिए बिल्ट इन 360 डिग्री कैमरा वाले स्मार्टफोन जरूरी होता है. 360 डिग्री कैमरा आईफोन के साथ लगाकर भी ऐसे कंटेंट बनाये जाते हैं. लेकिन फेसबुक के इस फीचर को यूज करने के लिए किसी थर्ड पार्टी 360 डिग्री कैमरे की जरूरत नहीं होगी.
फेसबुक के बिल्ट इन कैमरा ऐप के जरिये पैनारॉमिक फोटो की तरह 360 डिग्री फोटो क्लिक कर सकेंगे.
ऐसे करें इस्तेमाल-
फेसबुक ऐप के टॉप में न्यूज फीड पर जायें. यहां 360 फोटो का बटन दिखेगा.
यहां क्लिक करके पैनारॉमिक मोड की तरह ही तस्वीरें क्लिक करें.
आप 360 डिग्री फोटो पोस्ट करने से पहले स्टार्टिंग पॉइंट सेलेक्ट कर सकते हैं.
इस ऐप से लिये गये 360 डिग्री फोटोज को अपनी फेसबुक कवर फोटो के तौर पर भी सेट किया जा सकता है.