पटना : बिहार की राजधानी पटना में राष्ट्रीय जनता दल की ओर से जगह-जगह पोस्टर लगाये जा रहे हैं. बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया राजद सुप्रीमो लालू यादव के छोटे पुत्र तेजस्वी यादव को पोस्टरों में बाहुबली के रूप में दर्शाया जा रहा है. इसे लेकर अब बिहार में सियासत तेज हो गयी है. जदयू प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने पोस्टर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पोस्टर का जो भी स्वरूप दल का उभरकर सामने आयेगा. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता बाहुबली को गुंडा, लंपट और रंगदार के रूप में जानती है, अब पोस्टर में वह रामायण की तरफ हैं या महाभारत की तरफ हैं, मैं नहीं जानता हूं. राजद के लंपटीकरण के वाहक राजद के लोग ही है. नीरज कुमार ने कहा कि राजद सुप्रीमो के अंदर जेल की आत्मा प्रवेश कर गयी है.
गौरतलब हो कि बिहार की राजधानी पटना में 27 अगस्त को होने वाली राजद की रैली को लेकर पोस्टर और बैनर लगने शुरू हो गये है. ऐसे ही एक पोस्टर में राजद सुप्रीमो के पुत्र एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बाहुबली अवतार में दिखाया गया है. लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे इस पोस्टर को राजद के नेता धर्मेंद्र यादव की ओर से पटना शहर में लगाया गया है. जिसमें तेजस्वी यादव सुपरहिट फिल्म बाहुबली के लीड किरदार वाले गेटअप में नजर आ रहे हैं. तेजस्वी के साथ-साथ इस पोस्टर में उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव को भी जगह मिली है, लेकिन लोगों का ध्यान तेजस्वी का बाहुबली वाला गेटअप ही खींच रहा है.
मालूम हो कि बिहार में महागठबंधन की सरकार टूटने के बाद सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लगातार नीतीश कुमार और भाजपा पर हमलावर हैं. तेजस्वी पूरे प्रदेश का दौरा कर रहे हैं और नीतीश पर वार कर रहे हैं. वहीं 27 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में राजद की ओर ‘भाजपा हटाओ, देश बचाओ’ रैली आयोजित की गयी है. जिसमें गैर-एनडीए दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है. रैली में निशाने पर भाजपा के साथ-साथ नीतीश कुमार भी हैं. बता दें कि हाल ही में जदयू ने राजद-कांग्रेस से महागठबंधन तोड़कर एनडीए का दामन थाम लिया. माना जा रहा है कि नीतीश कुमार का भाजपा के साथ जाना विपक्षी फ्रंट के लिए बड़ा झटका साबित होगा.
यह भी पढ़ें-
VIDEO : सृजन घोटाला मामले में राबड़ी का सरकार पर बड़ा आरोप, कहा-आरोपितों को जहर देकर मारा जा रहा है