22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब इस क्षेत्र में हाथ आजमाने जा रही हैं माधुरी दीक्षित, करेंगी ये काम

मुंबई: अपनी सादगी और दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में राज करनेवाली अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की आज भी दुनिया दीवानी है. माधुरी को बॉलीवुड की सफलतम अभिनेत्र‍ियों में शुमार की जाती है. हालांकि पिछले काफी समय से वे फिल्‍मों से दूर हैं लेकिन उनके प्रशंसक अब भी उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब […]

मुंबई: अपनी सादगी और दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में राज करनेवाली अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की आज भी दुनिया दीवानी है. माधुरी को बॉलीवुड की सफलतम अभिनेत्र‍ियों में शुमार की जाती है. हालांकि पिछले काफी समय से वे फिल्‍मों से दूर हैं लेकिन उनके प्रशंसक अब भी उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. लेकिन अब अभिनेत्री माधुरी दीक्षित जल्द ही निर्माता की भूमिका में नजर आने वाली हैं. वह अपनी निर्माण कंपनी ‘आरएनएम मूविंग पिक्चर्स’ के बैनर तले एक मराठी फिल्म का निर्माण करने जा रही हैं.

कंपनी इससे पहले ई-लर्निंग और डीटीएच सामग्री का निर्माण कर चुकी है. माधुरी ने अपने एक बयान में कहा, ‘ आरएनएम पिक्चर्स जल्द ही एक नई भूमिका में नजर आएगा और अपने नए प्रोजेक्ट पर काम करना शुरु करेगा. यह एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है और हमारे पास एक बेहतरीन टीम है. मैं शूटिंग शुरु होने को लेकर काफी उत्साहित हूं.’ फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है लेकिन फिल्म की तैयारियां शुरु कर दी गई है. फिल्म की शूटिंग इस साल अंत में की जाएगी.

फिल्म ‘तेंदुलकर आउट’ के निर्देशक स्वप्निल जयकर इस फिल्म का निर्दशन करेंगे. वहीं ‘मुंबई मेरी जान’ और ‘हवा आने दे’ की पटकथा लिखने वाले योगेश विनायक जोशी ने इस फिल्म की पटकथा लिखी है. निर्माता फिलहाल फिल्म के लिए कलाकारों एवं अन्य सहायक दल का चयन कर रहे हैं और इस माह अंत तक चयन का काम पूरा हो जाएगा. फिल्म अगले साल बडे पर्दे पर रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें