Advertisement
सिलीगुड़ी: धक्का-मुक्की से पार्षद की तबीयत बिगड़ी, वार्ड पार्षद के घर पर हमला
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर एक की भाजपा पार्षद मालती राय के घर पर हमले की घटना के बाद से इलाके का माहौल तनावपूर्ण है. बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे यह घटना घटी. सौ से भी अधिक लोग पार्षद के डीजल कॉलोनी स्थित घर पर पहुंचे गये और नाले की सफाई आदि विषयों […]
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर एक की भाजपा पार्षद मालती राय के घर पर हमले की घटना के बाद से इलाके का माहौल तनावपूर्ण है. बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे यह घटना घटी. सौ से भी अधिक लोग पार्षद के डीजल कॉलोनी स्थित घर पर पहुंचे गये और नाले की सफाई आदि विषयों को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. इसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने पार्षद के घर पर हमला कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मौके पर पुलिस मौजूद थी, फिर भी भीड़ ने पार्षद के साथ धक्का-मुक्की की. इससे उनकी तबीयत बिगड़ गयी और मौके पर ही बेहोश होकर वह गिर पड़ीं. यह खबर फैलते ही आसपास के इलाकों में खलबली मच गयी और भारी संख्या में भाजपा समर्थक मालती राय के घर पर पहुंच गये. श्रीमती राय को सिलीगुड़ी सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है.
उन्हें इमरजेंसी ऑब्जरवेशन वार्ड में रखा गया है.मौके पर मौजूद पंकज कांति ने आरोप लगाया है कि तृणमूल नेताओं के इशारे पर यह हमला किया गया है. आंदोलनकारियों का नेतृत्व स्थानीय तृणमूल नेता मासूम, नरसिंह महतो आदि कर रहे थे. इन्हीं लोगों ने भीड़ को उकसाया. जब पार्षद बातचीत के लिए घर से बाहर निकलीं तो भीड़ ने उनको चारों तरफ से घेर लिया और धक्का-मुक्की की. भीड़ में शामिल लोग पार्षद को अस्पताल भी नहीं ले जाने दे रहे थे. बाद में पुलिस की मदद से प्रधान नगर इलाके से एंबुलेंस बुलायी गयी.
घटना की सूचना मिलते ही एक नंबर बोरो कमेटी की चेयरमैन स्निग्धा हाजरा पार्षद के घर पहुंचीं. उन्होंने ही स्थानीय लोगों की मदद से मालती राय को सिलीगुड़ी अस्पताल में भर्ती कराया.
सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य, विरोधी दल के नेता तथा तृणमूल पार्षद रंजन सरकार उर्फ राणा, रंजन शीलशर्मा भी अस्पताल पहुंचे और पार्षद की तबीयत की जानकारी ली.
इधर, इस घटना से गुस्साये भाजपा समर्थकों ने शाम पांच बजे से प्रधान नगर थाने का घेराव कर दिया. काफी देर तक ये लोग प्रधान नगर थाने में विरोध प्रदर्शन करते रहे. विरोध प्रदर्शन में नागराकाटा के भाजपा विधायक मनोज तिग्गा, जिला भाजपा अध्यक्ष प्रवीण सिंहल, भाजपा पार्षद खुशबू मित्तल, अभिजीत राय चौधरी, राज भट्टाचार्य, कन्हैया पाठक सहित भारी तादाद में भाजपा समर्थक उपस्थित थे. प्रधान नगर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर भाजपा ने इस हमले में शामिल तृणमूल नेताओं की गिरफ्तारी की मांग की है. गिरफ्तारी नहीं होने तक जोरदार आंदोलन की चेतावनी दी गयी है.
जानकारी के अनुसार, घटना का सूत्रपात कई दिन पहले ही हो चुका था. भारी बारिश की वजह से सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर एक की साउथ आंबेडकर कॉलोनी की कच्ची सड़कों पर काफी जलजमाव हो गया था. स्थानीय इलाकावासी पिछले कई दिनों से समस्या समाधान के लिए वार्ड पार्षद के कार्यालय का चक्कर काट रहे थे. बुधवार की सुबह कच्ची सड़कों पर मलबा गिराने का काम शुरू हुआ. मलबा देखते ही स्थानीय लोग भड़क गये और हंगामा शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि जिस इलाके में जलजमाव की अधिक समस्या है वहां मलबा नहीं गिराया जा रहा है. बल्कि अपने करीबियों के इलाके की सड़कों को ठीक कर पार्षद राजनीति कर रही हैं. हंगामे की जानकारी मिलते ही पार्षद वहां पहुंचीं और लोगों को समझाने की कोशिश की. इसके बाद कुछ स्थानीय तृणमूल नेताओं के बहकावे में आकर इलाकावासियों ने पार्षद के घर पर हमला बोल दिया. धक्का-मुक्की की आड़ में उनके साथ मारपीट भी की गयी. उनके शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट पहुंची है.
क्या कहती है भाजपा: सिलीगुड़ी जिला भाजपा अध्यक्ष प्रवीण सिंहल ने बताया कि राज्य में भाजपा की शक्ति देखकर तृणमूल के पैरों तले जमीन खिसक रही है. एक महिला पार्षद के घर में घुसकर हमला करना निंदनीय है. हमले के दौरान स्थानीय तृणमूल नेता भी भाजपा पार्षद के घर पर मौजूद थे. ममता बनर्जी भी राज्य की महिला जनप्रतिनिधि है. उन्हीं के अनुयायी एक महिला जनप्रतिनिधि पर शारीरिक अत्याचार करते हैं. जबकि मौके पर उपस्थित पुलिस मूकदर्शक बनी हुई थी. यह घटना पूरे राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है.
भाजपा महासचिव अभिजीत राय चौधरी ने कहा कि मासूम तथा नरसिंह दबंग तृणमूल नेता हैं. ये लोग सत्तारूढ़ पार्टी की आड़ में गुंडागर्दी करते हैं. इनके खिलाफ प्रधान नगर थाने में कई शिकायतें दर्ज करायी गयी हैं. इससे पहले भी ये लोग मारपीट की घटना में शामिल रहे हैं. एक महिला के साथ मारपीट के आरोप में इनलोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी. बाद में जेल से रिहा होकर फिर से गुंडागर्दी करने लगे.
क्या कहना है तृणमूल का: इस घटना के संबंध में दार्जिलिंग जिला तृणमूल के महासचिव संजय पाठक ने कहा कि स्थानीय लोगों ने वार्ड में नागरिक परिसेवा मुहैया कराने की मांग पर पार्षद का घेराव किया था. यह कोई राजनैतिक रंजिश का मामला नहीं है. भारी बारिश की वजह से कच्ची सड़कों की स्थिति काफी खराब हो गयी है. पिछले कई दिनों से इलाके में जलजमाव की समस्या है. उपर से डेंगू ने इन दिनों शहर में आतंक मचा रखा है. जलजमाव की समस्या से पीड़ित स्थानीय लोग जल निकासी व्यवस्था व कच्ची सड़क की हालत सुधारने की अर्जी लेकर पार्षद के घर पहुंचे थे. उसी दौरान पार्षद अचेत हो गयीं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. घटना के वक्त प्रधान नगर थाने की पुलिस भी मौजूद थी. इस घटना में तृणमूल कांग्रेस किसी भी तरह से शामिल नहीं है. घटना के समय पार्टी का कोई भी सदस्य पार्षद के घर व आसपास मौजूद नहीं था.
क्या कहना है पार्षद के पति का
वार्ड नंबर एक की पार्षद मालती राय के पति तथा वाणी मंदिर स्कूल के प्रिंसिपल प्रकाश सिंह राय का कहना है कि सौ से भी अधिक लोग अचानक घर के सामने आकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. बातचीत के लिए उनकी पत्नी जब बाहर आयीं तभी कुछ लोगों ने उनके साथ खींचतान शुरू कर दी. अचानक पत्नी की तबीयत बिगड़ गयी. उनकी स्थिति गंभीर है और डॉक्टरों ने फिलहाल ऑक्सीजन लगाकर रखा है. उन्होंने इस हमले में किसी पार्टी के शामिल होने से इनकार किया. एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि किसी के हाथ में तृणमूल का झंडा नहीं था. हां, भीड़ में तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता तथा समर्थक जरूर थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement