इसके लिए झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक ए मुथु कुमार को मार्गदर्शिका तैयार करने की जिम्मेदारी दी गयी है. चार सितंबर को ही राष्ट्रीय स्तर से ख्यातिप्राप्त शिक्षकों का व्याख्यान होगा. शिक्षक दिवस के मौके पर बेहतर कार्य करनेवाले शिक्षकों को पुरस्कृत किया जायेगा. पुरस्कार के लिए शिक्षकों के चयन के लिए जिला स्तर पर कमेटी गठित की जायेगी.
Advertisement
शत-प्रतिशत रिजल्ट देनेवाले शिक्षक किये जायेंगे पुरस्कृत
रांची : स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग शिक्षक दिवस के मौके पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन करेगा. कार्यक्रम चार व पांच सितंबर को होगा. शिक्षक दिवस पर राज्य स्तरीय शिक्षक समागम, ख्यातिप्राप्त शिक्षकों का व्याख्यान व बेहतर कार्य करनेवाले शिक्षकों को पुरस्कृत किया जायेगा. चार सितंबर को राज्य स्तरीय शिक्षक समागम का आयोजन होगा. […]
रांची : स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग शिक्षक दिवस के मौके पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन करेगा. कार्यक्रम चार व पांच सितंबर को होगा. शिक्षक दिवस पर राज्य स्तरीय शिक्षक समागम, ख्यातिप्राप्त शिक्षकों का व्याख्यान व बेहतर कार्य करनेवाले शिक्षकों को पुरस्कृत किया जायेगा. चार सितंबर को राज्य स्तरीय शिक्षक समागम का आयोजन होगा.
जिला शिक्षा पदाधिकारी कमेटी के संयोजक होंगे. जबकि जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला मुख्यालय के अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी इसके सदस्य होंगे. जिला स्तर पर चयनित प्लस टू व उच्च विद्यालय के शिक्षकों का नाम संबंधित जिला के डीइओ, रांची के जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षक पारा शिक्षक का नाम रांची के जिला शिक्षा अधीक्षक को उपलब्ध करायेंगे. शिक्षकों का नाम 26 अगस्त तक उपलब्ध कराने को कहा गया है. पुरस्कृत होनेवाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिह्न दिया जायेगा.
इन शिक्षकों को किया जायेगा पुरस्कृत
इंटर परीक्षा 2017 में शत-प्रतिशत रिजल्ट देनेवाले शिक्षक
मैट्रिक परीक्षा 2017 में शत-प्रतिशत रिजल्ट देनेवाले शिक्षक
राज्य स्तरीय शिक्षक समागम में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करनेवाले शिक्षक
वैसे विद्यालय के पारा शिक्षक जहां केवल पारा शिक्षक कार्यरत हैं और विद्यालय का ड्रॉप आउट रेट शून्य है.
राज्य के वैसे विद्यालय के प्रधानाध्यापक जिनके विद्यालय को पांच स्टार ग्रेड प्राप्त हो.
शिक्षक लगायेंगे बैज
सभी शिक्षक निर्धारित ड्रेस में कार्यक्रम में भाग लेंगे. शिक्षकों को बैज लगाने का भी निर्देश दिया गया है. ग्रेनाइट रंग के बैज पर गोल्डन कलर से शिक्षक व विद्यालय का नाम अंकित होगा. कार्यक्रम के अायोजन के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक व प्राथमिक शिक्षा निदेशक राशि जिला शिक्षा पदाधिकारी रांची व जिला शिक्षा अधीक्षक रांची को उपलब्ध करायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement