10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी चंपारण में बाढ़ के बाद फैलने लगा संक्रमण, तीन की मौत

मोतिहारी : बूढ़ी गंडक नदी का पानी मोतिहारी, बंजरिया, पीपराकोठी आदि प्रखंडों से उतरने लगा है, लेकिन राजेपुर के भुडकूड़वा में बांध पर पानी का दबाव बना हुआ है. बांध सुरक्षा के कार्य जारी है. इधर, कुछ इलाकों में पानी घटने के साथ बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगा है. अलग-अलग जगहों पर अब तक तीन […]

मोतिहारी : बूढ़ी गंडक नदी का पानी मोतिहारी, बंजरिया, पीपराकोठी आदि प्रखंडों से उतरने लगा है, लेकिन राजेपुर के भुडकूड़वा में बांध पर पानी का दबाव बना हुआ है. बांध सुरक्षा के कार्य जारी है. इधर, कुछ इलाकों में पानी घटने के साथ बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगा है. अलग-अलग जगहों पर अब तक तीन की मौत हो चुकी है. वहीं बाढ़ के पानी में डूबने 24 घंटे में छह लोगों की मौत हुई है. जानकारी के अनुसार,
पूर्वी चंपारण में बाढ़
ढाका प्रखंड के जटवलिया गांव में चमकी के साथ मुंह से झाग आने से दो लोगों की मौत हो गयी है. इनमें विजय बैठा व कपिल देव साह शामिल हैं. वहीं, गांव के आधा दर्जन लोग बीमार हैं. डॉक्टरों की टीम गांव में कैंप कर रही है. इधर, कोटवा के डुमरा गांव में डायरिया से एक बच्चे की मौत हो गयी है, जबकि ढाई दर्जन लोग बीमार हैं. बीमारी फैलने से लोगों में दहशत का माहौल है. लोगों का कहना है कि आसपास के निचले इलाकों जमा पानी से बदबू आने लगी है.
इधर, बाढ़ के पानी में डूबने से मधुबन बारामंगल के राजमंगल प्रसाद, राजेपुर निवासी विपिन्न कुमार का 14 वर्षीय पुत्र, संयोग पासवान के 16 वर्षीय पुत्र, मेन मेहसी के मैनूल्लाह व पताही डुमरी के शत्रुघ्न प्रसाद की मौत हो गयी है. वहीं, मोतिहारी शहर के कोलुहड़वा मोहल्ले से एक एक अज्ञात का शव बरामद किया गया है.
भेजी गयी डॉक्टरों की टीम
सिविल सर्जन डॉ प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रभावित गांवों डॉक्टरों की टीम कैंप कर रही है. वही, जटवलीया गांव के लिए डॉक्टरों की टीम मोतिहारी से भेजी गयी है. रिपोर्ट आने के बाद ही कहा जा सकता है कि चमकी व झाग क्यों आ रहा है. इधर, बाढ़ प्रभावितों ने बंजरिया व मोतिहारी अंचल पर प्रदर्शन कर राहत की मांग को लेकर नारेबाजी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें