भागलपुर : आदमपुर थाना क्षेत्र के राधा रानी सिन्हा रोड स्थित पोस्टल कॉलाेनी के सामने बाइक सवार अपराधियों ने महिला से बुधवार को दिनदहाड़े एक लाख रुपये छीन लिये. आदमपुर के स्वामी विवेकानंद पथ पर किराये के मकान में रहनेवाली महिला प्रीति डीएन सिंह रोड स्थित पीएनबी से पैसे निकाल कर पैदल ही अपने घर जा रही थी, तभी बाइक सवार
Advertisement
आदमपुर में महिला से एक लाख की छिनतई
भागलपुर : आदमपुर थाना क्षेत्र के राधा रानी सिन्हा रोड स्थित पोस्टल कॉलाेनी के सामने बाइक सवार अपराधियों ने महिला से बुधवार को दिनदहाड़े एक लाख रुपये छीन लिये. आदमपुर के स्वामी विवेकानंद पथ पर किराये के मकान में रहनेवाली महिला प्रीति डीएन सिंह रोड स्थित पीएनबी से पैसे निकाल कर पैदल ही अपने घर […]
आदमपुर में महिला…
अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. सूचना मिलने पर आदमपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और अपराधियों की तलाश में कई जगहों पर गयी, लेकिन उनका पता नहीं चल सका. पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाला.
पकड़ने का प्रयास किया, भाग निकले
महिला ने बताया कि वह पोस्टल कॉलाेनी के ठीक सामने मोबाइल से बात कर रही थी, तभी उसके कंधे में टंगे बैग को बाइक सवार अपराधी छीन कर भागने लगे तो उसने उन्हें पकड़ने की कोशिश की. वह दौड़ी और चिल्लायी भी. वहां मौजूद कुछ लोगों ने भी उसे पकड़ने की कोशिश की. वे रेड क्रॉस रोड होते हुए भागने में सफल रहे. महिला अपनी बेटी के साथ थी.
तेलघी की महिला की बेटी भागलपुर में करती है पढ़ाई
छिनतई की शिकार महिला ने बताया कि वह तेलघी की रहनेवाली है. उसके पति संजीव सिंह केला व्यवसायी हैं. उसकी बेटी भागलपुर में रह कर पढ़ाई करती है. वह अपनी बेटी के साथ आदमपुर में किराये के मकान में रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement