चिंता. कोसी पूर्वी तटबंध के 64.95 किमी स्पर पर कोसी बजा रही खतरे की घंटी
Advertisement
युद्ध स्तर पर कटाव निरोधी कार्य जारी
चिंता. कोसी पूर्वी तटबंध के 64.95 किमी स्पर पर कोसी बजा रही खतरे की घंटी पानी के उतार-चढ़ाव से स्पर पर कटाव तेज हो गया है. पिछले एक सप्ताह से स्पर पर पानी का दबाव था, लेकिन कटाव निरोधी कार्य विलंब से शुरू किया गया. सदर प्रखंड के बसबिट्टी के समीप बने इस स्पर पर […]
पानी के उतार-चढ़ाव से स्पर पर कटाव तेज हो गया है. पिछले एक सप्ताह से स्पर पर पानी का दबाव था, लेकिन कटाव निरोधी कार्य विलंब से शुरू किया गया. सदर प्रखंड के बसबिट्टी के समीप बने इस स्पर पर मंगलवार को अचानक दबाव बढ़ गया.
सुपौल : कोसी पूर्वी तटबंध के 64.95 किलोमीटर स्पर पर कोसी का दबाव बुधवार को भी बना रहा. हालांकि अभियंताओं की देख-रेख में युद्ध स्तर पर कटाव निरोधी कार्य किये जा रहे हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो पानी के उतार-चढ़ाव से स्पर पर कटाव तेज हुआ है. पिछले एक सप्ताह से स्पर पर पानी का दबाव था, लेकिन कटाव निरोधी कार्य विलंब से शुरू किया गया. सदर प्रखंड के बसबिट्टी के समीप बने इस स्पर पर मंगलवार को अचानक दबाव बढ़ गया. इस वजह से बीते एक सप्ताह से किये गये कटाव निरोधी कार्य भी प्रभावित हुए.
हालांकि अभियंताओं की देखरेख में कटाव को रोकने के लिये व्यापक पैमाने पर काम शुरू कर दिया गया है. पानी का दबाव और स्पर क्षतिग्रस्त होने की जानकारी के बाद मंगलवार को मुख्य अभियंता सहित जिला प्रशासन ने भी उक्त स्थल का जायजा लिया और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दिन रात काम करने का निर्देश दिया. मुख्य अभियंता प्रकाश दास ने बताया कि स्पर पर दबाव है. लिहाजा कटाव निरोधी कार्य और तेज करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. कटाव रोकने के लिये दिन-रात काम करने का निर्देश दिया गया है. इस बीच स्पर में हो रहे कटाव को लेकर स्थानीय लोग सकते में है कि कहीं कोई अनहोनी न हो जाये. स्थानीय लोगों का आरोप है कि कटाव निरोधी कार्य में कहीं न कहीं अनियमितता बरती जा रही है. जिसकी जांच
होनी चाहिये.
स्पर पर दबाव बरकरार, अधिकारियों ने पहुंचकर लिया जायजा
जब-जब बाढ़ आती है, उससे पूर्व ही विभाग द्वारा कटाव निरोधी कार्य कराया जाता है. इस वर्ष भी कटाव निरोधी कार्य के लिये 3. 60 करोड़ रुपये खर्च किये गये, लेकिन कोसी की नियति कुछ और ही है. किस स्पर पर पानी का दबाव बढ़ेगा और उसकी क्या दिशा होगी, यह समझना किसी के बस की बात नहीं है. पिछले दिनों कोसी के जल स्तर में लगातार उतार-चढ़ाव के कारण कई स्परों पर दबाव बना और घटा, लेकिन मंगलवार को अचानक 64.95 किलोमीटर स्पर पर बना दबाव जिला प्रशासन सहित विभाग की नींद उड़ा दी. विभागीय मुख्य अभियंता सहित जिला प्रशासन सूचना पाते ही स्पर पर पहुंच गये और खुद स्थिति का जायजा लिया. लेकिन स्पर पर दबाव को लेकर तत्काल कटाव निरोधी कार्य तेज करने का निर्देश दिया. स्पर पर युद्ध स्तर पर कटाव रोकने के लिये काम किया जा रहा है, लेकिन दबाव फिलहाल बरकरार है. इधर आसपास के लोगों में भय का माहौल व्याप्त है. लोगों को चिंता सता रही है की बचा हुआ सामन भी खत्म हो जायेगा. सूत्रों की मानें तो स्पर को बचाने के लिये अब तक लाखों रुपये खर्च किये जा चुके हैं. अभी और की संभावना है.
स्पर पूरी तरह सुरक्षित है. स्पर पर कटाव न हो इसके लिए युद्ध स्तर पर काम किये जा रहे है. मैंने कटाव स्थल पर जाकर निरीक्षण भी किया है.
बैद्यनाथ यादव, जिलाधिकारी, सुपौल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement