बक्सर : बगेनगोला थाने के भदवर गांव में मंगलवार की देर शाम कुएं में गिरने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक भदवर निवासी रवींद्र सिंह का पुत्र गौतम कुमार बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार, गौतम कुमार कुछ महीनों से मानसिक रोग से परेशान था. उसका इलाज बनारस के दीनदयाल अस्पताल में किया जा रहा था.
वह बनारस से डाॅक्टर से दिखाकर अपने गांव कुछ दिन पहले ही आया था. इसी बीच मंगलवार को वह अपने घर से बिना कुछ बताये निकल गया. कुछ देर बात गांव के लोगों ने रवींद्र सिंह को सूचना दी कि गौतम कुमार गांव के कुएं में गिर गया है. लोगों ने किसी तरह से उसे कुएं से बाहर निकाला, परंतु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं, बगेन थानाध्यक्ष श्रीमंत कुमार सुमन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. मृतक मानसिक रोगी था. वह कुएं में कैसे गिरा, इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है.