आरा : कानपुर के पास औरैया में कैफियत एक्सप्रेस के एक डंपर से टकराने के बाद आरा होकर जानेवाली कई ट्रेनों को रद्द व डायवर्ट कर दिया गया है. राजेंद्रनगर से आनेवाली 12395 अप जियारत एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया. इस ट्रेन के रद्द होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. साप्ताहिक ट्रेन में वैसे भी लोगों को टिकट नहीं मिल पाता है.
काफी मशक्कत के बाद यात्रियों को सीट मिली. अब ट्रेन के रद्द होने के कारण लोगों को अपनी यात्रा बीच में ही छोड़नी पड़ी. इसके अलावे कानपुर होकर जानेवाली मगध एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, राजेंद्रनगर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस का रेलवे ने रूट डायवर्ट कर दिया है. डाउन में आनेवाली गाड़ियां दिल्ली से खुलकर मुरादाबाद-लखनऊ होकर कानपुर आयेंगी.