11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल हादसे की वजह से जियारत एक्सप्रेस रद्द

आरा : कानपुर के पास औरैया में कैफियत एक्सप्रेस के एक डंपर से टकराने के बाद आरा होकर जानेवाली कई ट्रेनों को रद्द व डायवर्ट कर दिया गया है. राजेंद्रनगर से आनेवाली 12395 अप जियारत एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया. इस ट्रेन के रद्द होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना […]

आरा : कानपुर के पास औरैया में कैफियत एक्सप्रेस के एक डंपर से टकराने के बाद आरा होकर जानेवाली कई ट्रेनों को रद्द व डायवर्ट कर दिया गया है. राजेंद्रनगर से आनेवाली 12395 अप जियारत एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया. इस ट्रेन के रद्द होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. साप्ताहिक ट्रेन में वैसे भी लोगों को टिकट नहीं मिल पाता है.

काफी मशक्कत के बाद यात्रियों को सीट मिली. अब ट्रेन के रद्द होने के कारण लोगों को अपनी यात्रा बीच में ही छोड़नी पड़ी. इसके अलावे कानपुर होकर जानेवाली मगध एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, राजेंद्रनगर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस का रेलवे ने रूट डायवर्ट कर दिया है. डाउन में आनेवाली गाड़ियां दिल्ली से खुलकर मुरादाबाद-लखनऊ होकर कानपुर आयेंगी.

इसके बाद से अपने निर्धारित मार्ग पर कानपुर-इलाहाबाद- मुगलसराय-बक्सर होकर पटना जायेगी. वहीं अप में जानेवाली गाड़ियां कानपुर से लखनऊ होकर दिल्ली जायेंगी. ऐसे में ट्रेनें समय से नहीं चल पायेंगी. पहले से ही पूर्वोत्तर राज्यों से आनेवाली गाड़ियां बाढ़ की वजह से रद्द कर दी गयी है. ऐसे में दिल्ली जानेवाली सीमित गाड़ियां ही रह गयी हैं. टिकट के लिए इन दिनों मारामारी की स्थिति पैदा हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें