19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट में हस्सिा ले सकते हैं शौकिया व प्रोफेशनल फोटोग्राफर

झारखंड फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले सकते हैं शौकिया व प्रोफेशनल फोटोग्राफर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, 22 अक्तूबर से पहले प्रतिभागी को पांच फोटो भेजना हैलाइफ रिपोर्टर @ रांची सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से झारखंड फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट-2017 का आयोजन किया गया है. इसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने […]

झारखंड फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले सकते हैं शौकिया व प्रोफेशनल फोटोग्राफर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, 22 अक्तूबर से पहले प्रतिभागी को पांच फोटो भेजना हैलाइफ रिपोर्टर @ रांची सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से झारखंड फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट-2017 का आयोजन किया गया है. इसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने को लेकर आवेदक 22 अक्तूबर से पहले पांच फोटो भेज सकते हैं. प्रतियोगिता की थीम झारखंड की भूमि, लोक और संस्कृति है. शीर्ष विजेताओं को प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स एसेंशियल बैग दिया जायेगा. विजेता की घोषणा 15 नवंबर को होगी. यह जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सलाहकार सुधीर जॉन होरो ने गुरुवार को सूचना भवन में पत्रकारों से बातचीत में दी. उन्होंने बताया कि प्रतिभागी झारखंडी लोगों के मन मिजाज और यहां की सतरंगी संस्कृति को अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं. इस प्रतियोगिता में शौकिया व प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स हिस्सा ले सकते हैं. इसके लिए कोई उम्र सीमा निर्धारित नहीं की गयी है. इसमें सिर्फ व्यक्तिगत प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं. फोटो www.picturejharkhand.com में निबंधन के बाद photo@picturejharkhand.com दर्ज कराना है. वैसी तसवीर को प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जायेगा, जिनका प्रकाशन मीडिया में हो चुका है. सभी तसवीर को हॉरिजेंटल फॉरमेट में भेजना है. फोटो के चयन को लेकर 10 लोगों का जूरी बनायी गयी है. इसमें इथोपिया के अदीस अबाबा, नाइजीरिया के अकींतुन्डे अनीलेय, दिनेश खन्ना, एफीक सैयद, ऋषि सिंघल, रोबिन बनर्जी, सुगंधा दुबे, अशोक कर्ण, मुकेश श्रीवास्तव, संजय बोस व सुधीर होरो शामिल हैं. झारखंड फोटोग्राफी एसोसिएशन, फोटोग्राफी डिजाइन विभाग व झारक्राफ्ट इस कॉन्टेस्ट के पार्टनर हैं. इस अवसर पर झारखंड फोटोग्राफी एसोसिएशन के सचिव संजय बोस भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें