तरवारा : जीबी नगर थाना क्षेत्र के दीनदयालपुर गांव के हाइस्कूल के शिक्षक फिरोज अहमद से 15 दिन पूर्व दस लाख रुपये की रंगदारी मांग की गयी थी. इस मामले में गोपालगंज के कुख्यात अपराधी पिंटू कुमार को पुलिस ने नामजद किया था. उसे खगड़िया की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इधर, गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही नगर थाने व जीबीनगर थाने की पुलिस ने खगड़िया के लिए रवाना हो गयी.
10 लाख की रंगदारी मांगने वाले अपराधी को खगड़िया से लेकर बुधवार की देर रात पुलिस पहुंच जायेगी. फिरोज अहमद सहुली हाइस्कूल के शिक्षक है.उन्होंने एफआइआर दर्ज कर जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी थी.