डीएम के निर्देश पर हुई कार्रवाई
मांगा गया स्पष्टीकरण
सीवान : जांच में अनुपस्थित पाये गये 457 शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछते हुए एक दिन का वेतन काटने का निर्देश जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने दिया है. ये सभी शिक्षक तीन से पांच अगस्त तक चले विशेष जांच अभियान में बिना सूचना विद्यालय से नदारद पाये गये थे. शिक्षकों के ऐसे आचरण पर चिंता जताते हुए डीएम ने कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिया है. उन्होंने कहा कि जिनके ऊपर राष्ट्र निर्माण की जिम्मेवारी हो, उनसे ऐसे व्यवहार की कल्पना नहीं की जा सकती है.
समीक्षा बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने वैसे विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है, जिन्होंने वित्तीय वर्ष 2001-02 से अब तक भवन निर्माण के लिए जारी राशि का समुचित उपयोग नहीं करते हुए भवन निर्माण कार्य को अधूरा रखा है. जांच में ऐसे कई विद्यालय मिले हैं, जहां भवन निर्माण का अंतिमिकरण नहीं किया गया है, और राशि का उठाव कर लिया गया है. ऐसे विद्यालयों की समीक्षा करने का निर्देश भी डीपीओ एसएसए को दिया है.
इसके अलावा जिला पदाधिकारी ने विभाग के उस रिपोर्ट की विश्वसनीयता पर प्रश्न खड़ा किया, जहां प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रतिवेदन में कहा गया है कि 380 विद्यालयों की जांच में मात्र 107 शिक्षक ही अनुपस्थित पाये गये हैं और मात्र 16 विद्यालयों में एमडीएम नहीं बनने की बात कही गयी है. 87 विद्यालयों में 75 फीसदी से कम छात्रों की उपस्थिति की बात कही गयी है. वहीं, दूसरी ओर, वैसे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर भी कार्रवाई करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया,
जहां अब तक 60 फीसदी से कम बच्चों के आधार को खाते से लिंक किया गया है. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ स्थापना, डीपीओ एसएसए समर बहादुर सिंह, डीपीओ एमडीएम संघमित्रा वर्मा सहित विभाग के सभी कर्मी व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित रहे.