22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरेलू निवेशकों की लिवाली से बाजार में दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 276 अंक हुआ मजबूत

मुंबईः वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख और घरेलू निवेशकों की लिवाली से बुधवार को बंबई शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा. इसकी वजह से सेंसेक्स में 276 अंक का और सुधार हुआ है. बाजार में मजबूती की वजह से इंफोसिस और डॉ रेड्डीज के शेयरों में लाभ से भी बाजार […]

मुंबईः वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख और घरेलू निवेशकों की लिवाली से बुधवार को बंबई शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा. इसकी वजह से सेंसेक्स में 276 अंक का और सुधार हुआ है. बाजार में मजबूती की वजह से इंफोसिस और डॉ रेड्डीज के शेयरों में लाभ से भी बाजार की धारणा को बल मिला. वहीं, बाजार के सकारात्मक रुख से नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी एक बार फिर 9,800 अंक के स्तर को पार कर गया.

इस खबर को भी पढ़ेंः दो दिन की नरमी के बाद सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी, बाजार को अब भी है नयी दिशा की तलाश

कारोबारियों ने कहा कि मजबूत वैश्चिक रुख तथा लगातार चले लिवाली के सिलसिले से बाजार में बढ़त रही. इसके अलावा, हालिया नुकसान वाले इंफोसिस के शेयर में लिवाली गतिविधियां देखने को मिलीं. बैंकिंग और वित्तीय कंपनियों के शेयर भी लाभ में रहे.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बुधवार को पूरे समय सकारात्मक दायरे में रहने के बाद 31,593.39 अंक के उच्चस्तर तक पहुंचा. अंत में यह 276.16 अंक या 0.88 फीसदी की बढ़त के साथ 31,568.01 अंक पर बंद हुआ. मंगलवार को सेंसेक्स 33 अंक के हल्के सुधार के साथ बंद हुआ था.

वहीं, नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी 86.95 अंक या 0.89 फीसदी की बढ़त के साथ 9,852.50 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 9,857.90 अंक का उच्चस्तर तथा 9,786.75 अंक का निचला स्तर भी छुआ. डॉ रेड्डीज का शेयर 2.25 फीसदी चढ़ गया. इंफोसिस का शेयर बुधवार को नंदन नीलेकणि के कंपनी के प्रमुख पद पर लौटने की अटकलों के बीच 1.98 फीसदी चढ़कर 894.50 रुपये पर पहुंच गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें