14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनखेता मध्य विद्यालय : औचक निरीक्षण में हुआ खुलासा समय से पहले हो गयी थी छुट्टी

पडवा: तय समय से पहले ही सरकारी स्कूल बंद हो जाते हैं. ऐसी शिकायत प्राय: मिलती है. मंगलवार को 20 सूत्री की बैठक में यह मामला उठा था, जिसके बाद अंचलाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने तत्काल कहा यदि ऐसी बात है, तो जमीनी हकीकत जानने के लिए कल का इंतजार क्यों किया जाये? अभी ही स्कूल […]

पडवा: तय समय से पहले ही सरकारी स्कूल बंद हो जाते हैं. ऐसी शिकायत प्राय: मिलती है. मंगलवार को 20 सूत्री की बैठक में यह मामला उठा था, जिसके बाद अंचलाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने तत्काल कहा यदि ऐसी बात है, तो जमीनी हकीकत जानने के लिए कल का इंतजार क्यों किया जाये? अभी ही स्कूल की ऑन स्पॉट जांच हो. उसके बाद समिति के अध्यक्ष मेघनाथ मेहता उर्फ रामबालक व उपाध्यक्ष निरंजन प्रसाद को साथ लेकर सीओ श्री कुमार पडवा प्रखंड कार्यालय के बगल में स्थित बनखेता मवि गये.

जिस समय समिति के साथ सीओ विद्यालय पहुंचे, उस समय डेढ़ बज रहे थे. स्कूल का संचालन सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक करना है. लेकिन समय से आधे घंटे पहले ही स्कूल में छुट्टी कर दी गयी थी. अधिकांश बच्चे घर चले गये, कुछ बच्चे स्कूल में थे. लेकिन वह खेलने में मशगूल थे. जब स्कूल में समय से पहले छुट्टी करने के बारे में प्रधानाध्यापक नवल मेहता से पूछा गया, तो नवल ने कहा कि मध्याह्न भोजन के बाद विद्यार्थी रुकते ही नहीं और कुछ बच्चे ऐसे भी हैं, जो खाना नहीं चाहते हैं.

इस विद्यालय में दो सरकारी शिक्षक व तीन पारा शिक्षक पदस्थापित है. प्रधानाध्यापक के साथ एक शिक्षक थे. बताया गया कि पारा शिक्षक राकेश कुमार सिंह बगैर सूचना के मंगलवार को स्कूल नहीं आये थे. दूसरे पारा शिक्षक संतोष कुमार मेहता स्कूल में आने के बाद बिना प्रधानाध्यापक के स्वीकृति के मेदिनीनगर चले गये थे. सीओ श्री कुमार ने कहा कि बिना जानकारी के जो शिक्षक अनुपस्थित थे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. सीओ ने कहा कि एक सप्ताह के बाद वह पुन: इस विद्यालय में आयेंगे और देखेंगे कि सुधार हुआ या नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें