उत्तर प्रदेश में आज़मगढ़ से दिल्ली आ रही कैफ़ियत एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है.
ये हादसा बुधवार की सुबह कानपुर के पास औरैया में हुआ. ट्रेन एक डंपर से टकरा गई और ट्रेन के इंजन सहित 10 डिब्बे पटरी से उतर गए.
रेलवे क्रॉसिंग पर डंपर से टक्कर
रेलवे का कहना है कि दुर्घटना में 25 लोग घायल हुए हैं जिनमें 21 लोग मामूली रूप से घायल हैं. घायलों को औरैया सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के जन संपर्क अधिकारी अमित मालवीय के मुताबिक ट्रेन हादसा रात करीब 2 बजकर 40 मिनट पर उस समय हुआ जब अछल्दा और पाता रेलवे स्टेशन के बीच एक रेलवे क्रॉसिंग पर डंपर से ट्रेन का इंजन टकरा गया. टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि ट्रेन इंजन के साथ कई डिब्बे पटरी से उतर गए.
स्पेशल ट्रेन भेजी गई
रेलवे के डीजी पीआरओ अनिल सक्सेना ने बीबीसी को बताया कि बचाव अभियान शुरू हो चुका है और स्पेशल ट्रेन वहां भेजी गई है.
उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना दिल्ली-हावड़ा रूट पर हुई है जिससे इस रूट के प्रभावित होने की आशंका है.
वहीं, दुर्घटना के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट किया और बताया कि कुछ यात्री घायल हुए हैं और उनको नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह व्यक्तिगत रूप से स्थिति और बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं.
एक हफ़्ते में दूसरा बड़ा हादसा
इस दुर्घटना के बाद रेलवे ने अलग-अलग जगहों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं.
एक हफ़्ते के अंदर उत्तर प्रदेश में यह दूसरा ट्रेन हादसा है.
इससे पहले 19 अगस्त की रात को मुज़फ्फ़रनगर के खतौली के पास हुए कलिंग उत्कल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 21 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई घायल हुए थे.
भारत में अब तक हुए बड़े रेल हादसे
चीनः 350 किलोमीटर की रफ्तार से फिर दौड़ेगी बुलेट ट्रेन
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)