उन्हें कोर्स पूरा होने पर बैंक से ऋण की सुविधा की बात कही गयी थी. नियोजन व व्यवसाय के लिए सरकार की ओर से बेहतर ऑप्सन मिलेंगे, लेकिन न बैंक से ऋण मिल रहा है न ही व्यवसाय का कोई स्कोप है. उनका प्रोजेक्ट फाइल भी नहीं दी जा रही है. रीजनल सेंटर के नोडल ऑफिसर प्रो. इंद्रजीत ने उन्हें बताया कि वह उनकी बात विभावि के समक्ष रख देंगे.
Advertisement
छात्राओं ने रीजनल सेंटर में किया प्रदर्शन
धनबाद: एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में यूजीसी संचालित कम्युनिटी कॉलेज की छात्राओं का विरोध तूल पकड़ता जा रहा है. मंगलवार को एक बार फिर कॉलेज की पास आउटछात्राओं ने विभावि रीजनल सेंटर में आकर विरोध प्रदर्शन किया. छात्राओं ने कहा कि नामांकन के पहले इस एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के लिए उन्हें कई लुभावने प्रलोभन दिये […]
धनबाद: एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में यूजीसी संचालित कम्युनिटी कॉलेज की छात्राओं का विरोध तूल पकड़ता जा रहा है. मंगलवार को एक बार फिर कॉलेज की पास आउटछात्राओं ने विभावि रीजनल सेंटर में आकर विरोध प्रदर्शन किया. छात्राओं ने कहा कि नामांकन के पहले इस एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के लिए उन्हें कई लुभावने प्रलोभन दिये गये थे, लेकिन उसमें एक पर भी अमल नहीं हुआ. अब पासआउट होने के बाद उनके समक्ष नौकरी का संकट है.
ऋण की गारंटी समझना बेवकूफी : प्रो अंबष्ठा
विभावि रीजनल सेंटर के निदेशक डॉ. एनके अंबष्टा ने कहा कि जब तक प्राचार्य की उपस्थिति में बातचीत नहीं होती, मामले का समाधान नहीं निकल सकता. प्राचार्य का कहना है कि उनका कॉलेज सीएलसी की रिसिविंग दे रहा है. डॉ. अंबष्टा का कहना है कि ऋण का वादा मौखिक है, उनके ब्रौशर में कहीं इसका उल्लेख नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement