7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक: पंचायत समिति सदस्यों ने उठाये कई गंभीर मुद्दे, 12,883 बच्चे बैंक खाते से वंचित

मधुपुर: पंचायत समिति सदस्यों की बैठक में कई विभाग के पदाधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी देखी गयी. बैठक की अध्यक्षता कर रही प्रमुख बबीता देवी की मौजूदगी में उनके खिलाफ स्पष्टीकरण पूछने का प्रस्ताव लिया गया. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि अधीर चंद्र भैया ने कुर्मीडीह में सरकारी शराब दुकान खोले जाने का मुद्दा उठाया. […]

मधुपुर: पंचायत समिति सदस्यों की बैठक में कई विभाग के पदाधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी देखी गयी. बैठक की अध्यक्षता कर रही प्रमुख बबीता देवी की मौजूदगी में उनके खिलाफ स्पष्टीकरण पूछने का प्रस्ताव लिया गया. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि अधीर चंद्र भैया ने कुर्मीडीह में सरकारी शराब दुकान खोले जाने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि शराब दुकान खुलने से ग्रामीणों में असंतोष है. इससे गांव में माहौल बिगड़ेगा.

पशुपालन पदाधिकारी डा रंजन झा ने बताया कि बकरी पालन के लिए हजारीबाग में प्रशिक्षण होगा. प्रशिक्षण के लिए इच्छुक प्रतिभागी 26 अगस्त तक कार्यालय में प्रपत्र प्राप्त कर सकते हैं. कृषि पदाधिकारी सह सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि 4495 किसानों का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किया गया है. जिसमें 1386 एकड़ कृषि योग्य सिंचित जमीन शामिल है. इसके लिए किसानों द्वारा 58,53, 317 रूपये प्रिमियम राशि जमा की गयी है. बीपीओ उदय शंकर राय ने बताया कि 12,883 बच्चों का बैंक खाता नहीं खुल पाया है. आधार कार्ड भी नहीं बन पाया है. उन्होंने प्रखंड मैनेजर से सहयोग करने की बात कही.

वन विभाग के प्रतिनिधि ने बताया कि जंगली हाथी द्वारा किसी के हताहत करने पर 25 हजार रुपये ऑन द स्पॉट देने का प्रावधान है. इसके बाद कार्य की प्रक्रिया पूरी होने पर शेष राशि दी जाती है.

बैठक में चिकित्सकों का उपस्थित रहना अनिवार्य: स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बीपीएम दामोदर वर्मा को हिदायत देते हुए कहा कि बैठक में अनिवार्य रूप से चिकित्सक की उपस्थिति जरूरी है. पेयजल व स्वच्छता विभाग को शौचालय निर्माण की जानकारी सूचीबद्ध तरीके से बैठक के दौरान प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावे बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित योजना से पंसस को अवगत कराया गया. आपूर्ति पदाधिकारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि जिला से 420 लोगों का सफेद राशन कार्ड प्राप्त हुआ है. जिसे वितरण किया जाना है.

ये थे मौजूद

बैठक में सांसद प्रतिनिधि हेमंत नारायण सिंह, उप प्रमुख ममता देवी, बीडब्लूओ लालबहादुर साह, सहकारिता पदाधिकारी अशोक कुमार, उमा शंकर, कृषि पदाधिकारी सुभाष कुमार, जेई दिलीप कुमार, मणिकांत, विमल राउत समेत पंसस आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें