21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोशित छात्रों ने दारोगा को खदेड़ा

चेहराकलां : महुआ-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के चेहराकलां प्रखंड मुख्यालय चौक पर खड़ी सरकारी बस के चालक को कटहरा ओपी के एक दरोगा द्वारा पीटने के कारण आक्रोशित छात्रों ने टायर जलाकर सड़क जाम किया. घटना से स्थानीय छात्र इस कदर आक्रोशित हो गये कि चालक को पीटने वाले दरोगा सेराज खान को बचने के लिए […]

चेहराकलां : महुआ-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के चेहराकलां प्रखंड मुख्यालय चौक पर खड़ी सरकारी बस के चालक को कटहरा ओपी के एक दरोगा द्वारा पीटने के कारण आक्रोशित छात्रों ने टायर जलाकर सड़क जाम किया. घटना से स्थानीय छात्र इस कदर आक्रोशित हो गये कि चालक को पीटने वाले दरोगा सेराज खान को बचने के लिए थाना परिसर में छुपना पड़ा. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह छह बजे एक सरकारी बस चेहराकलां प्रखंड मुख्यालय चौक पर रुकी. उक्त बस में अधिकतर महुआ स्थित विभिन्न कोचिंग में पढ़ने वाले आसपास के छात्र-छात्राएं सवार थे.

बस को रुकने के थोड़ी देर बाद दरोगा सेराज खान उक्त सरकारी बस के चालक सकिन्द्र साह को डांटते हुए दो-तीन तमाचा जड़ दिया. इस घटना के कारण आक्रोशित छात्र दरोगा को खदेड़ने लगे. दरोगा सेराज खान ने छात्रों के आक्रोश से बचने के लिए थाना परिसर में छिप गये. इसके पश्चात छात्र ने महुआ-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर टायर जलाकर सड़क जाम कर प्रशासन विरोधी नारे लगाते हुए दरोगा सेराज खान की मांग करने लगे. लगभग दो घंटे तक सड़क जाम के यातायात बाधित रही. एसआइ अजहर खान, मुखिया सह पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार राय, रालोसपा नेता रामजी प्रसाद यादव सहित अन्य लोगों के अथक प्रयास व दरोगा सेराज खान द्वारा चालक से माफी मांगने व गलती स्वीकार करने के पश्चात सड़क जाम समाप्त हुई. जाम के दौरान छात्र दरोगा को निलंबित करने की मांग कर रहे थे.
क्या कहते हैं ओपी प्रभारी
बस ओवर लोड थी. चालक के साथ किसी प्रकार की मारपीट नहीं हुयी है. मामले में जांचो परांत नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
राकेश रंजन, कटहरा ओपी प्रभारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें