25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2007 में सुरजाना गांव के भादो मंडल ने की पत्नी की हत्या

महीनों से खगड़िया स्टेशन की धुलाई बंद अव्यवस्था. स्टेशन की सफाई के लिए रेल अधिकारी नहीं दे रहे पानी, साफ-सफाई पर प्रश्नचिह्न ठेकेदार को चुपके से लाखों रुपये के पानी चोरी करने की छूट देने वाले रेलवे के पास प्लेटफार्म की धुलाई के लिए पानी नहीं है. लिहाजा, खगड़िया स्टेशन की धुलाई महीनों से बंद […]

महीनों से खगड़िया स्टेशन की धुलाई बंद

अव्यवस्था. स्टेशन की सफाई के लिए रेल अधिकारी नहीं दे रहे पानी, साफ-सफाई पर प्रश्नचिह्न
ठेकेदार को चुपके से लाखों रुपये के पानी चोरी करने की छूट देने वाले रेलवे के पास प्लेटफार्म की धुलाई के लिए पानी नहीं है. लिहाजा, खगड़िया स्टेशन की धुलाई महीनों से बंद है. ऐसे में लाखों रुपये संवेदक को भुगतान के बाद भी सिर्फ झाडू के सहारे स्टेशन के साफ-सुथरा होने के दावे पर प्रश्नचिह्न खड़ा होना लाजिमी है.
खगड़िया : करोड़ों रुपये देने के बाद भी खगड़िया रेलवे स्टेशन की धुलाई महीनों से बंद है. संवेदक कह रहे हैं कि रेलवे पानी नहीं दे रहा है इसलिये सफाई बंद है. वहीं रेल प्रशासन का कहना है कि करार के मुताबिक ही आउटसोर्सिंग एजेंसी को काम करना होगा. लिहाजा, महीनों से स्टेशन की सफाई झाडू के भरोसे हैं.
ऐसे में लाखों रुपये प्रति महीने भुगतान के बाद भी रेलवे स्टेशन के साफ होने के दावे पर प्रश्नचिह्न खड़ा हो रहा है. स्टेशन की बदहाली को दूर करने के लिए धरना प्रदर्शन से लेकर अन्य कई तरह के आन्दोलन के जरिये आवाज बुलंद की गयी, लेकिन नतीजा के नाम पर प्लेटफार्म पर रोशनी की व्यवस्था और ट्रेन की जानकारी के लिये डिजिटल बोर्ड ही यात्रियों को नजर आते हैं. बाकी सब तो वहीं खगड़िया रेलवे स्टेशन है. चारों ओर भिनभिनाती मक्खियों के बीच रेल यात्रियों की सफर कट रही है.
करोड़ों रुपये राजस्व देने के बाद भी यात्री सुविधा के अभाव के कारण रेलवे के सुहाने सफर के दावे पर प्रश्नचिह्न खड़ा हो रहा है. हाईमास्क लाइट में दो बल्ब महीनों से जल रहे हैं लेकिन अधिकारी को ठीक करने की फुरसत नहीं मिली है. साफ-सफाई की बात करें तो पानी के अभाव में महीनों से प्लेटफार्म की धुलाई तक नहीं हुई है.
स्टेशन द्वार पर पेशाब की दुर्गन्ध से यात्री नाक भौं सिकुड़ने को विवश हैं. शुद्ध पेजयल के अभाव में बोतलबंद पानी खरीदने में यात्री परेशान हैं. जल्द ही सांसद के माध्यम से एक ज्ञापन रेलमंत्री को भेजकर यात्री सुविधा में बढोत्तरी की मांग की जायेगी.
सुभाष चन्द्र जोशी, संयोजक बिहार रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति.
रेलवे अधिकारी स्टेशन की धुलाई के लिये पानी नहीं दे रहे हैं. ऐसे में सिर्फ झाडू के सहारे साफ-सफाई करना पड़ रहा है. पानी उपलब्ध नहीं रहने के कारण रेलवे स्टेशन की धुलाई बंद है.
रंजीत कुमार, सुपरवाइजर, आउटसोर्सिंग एजेंसी.
हाल के दिनों में रेलवे स्टेशन पर कई काम किये गये हैं. यात्री सुविधा में बढोत्तरी के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. ट्रेनों की जानकारी के लिये डिजिटल सिस्टम की व्यवस्था की गयी है. साथ की रोशनी के विशेष इंतजाम किये गये हैं. हाइमास्क लाइट के खराब बल्ब को ठीक कर लिया जायेगा. करोड़ों रुपये की लागत से स्टेशन का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. नये प्लेटफार्म सहित टिकट घर भी जल्द काम करने लगेंगे. आने वाले दिनों में स्टेशन पर यात्रियों को कई नई सुविधाएं मिलने लगेगी.
प्रवीण कुमार, स्टेशन अधीक्षक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें