रांची/नयी दिल्ली : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने उप-राष्ट्रपति से आगामी 9 सितंबर को रांची आने का आग्रह किया और उस दिन झारखंड की राजधानी रांचीके एचइसी क्षेत्र में स्मार्ट सिटी के शिलान्यस करने का आग्रह किया जिसे उप-राष्ट्रपति ने स्वीकार करतेहुए अपनी सहमति प्रदान कर दी.जानकारीके अनुसार शिलान्यास का कार्यक्रम दिन के 11 बजे से होगा. मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने उप राष्ट्रपति से झारखंड के विकास के मद्देनजर मार्गदर्शन प्राप्त किया.
ज्ञात हो रांची के एचइसी क्षेत्र में कुल 656 एकड़ में स्मार्ट सिटी का निर्माण होना है. इसमें चार मुख्य प्रवेश द्वारा होंगे. एक प्रवेश द्वारा से हटिया रेलवे स्टेशन की दूरी 0.5 किमी होगी. यहां से एयरपोर्ट की दूरी दो किमी होगी है. यहां रिबूस्ट आइटी कनेक्टिविटी एंड डिजिटाइजेशन, सोलेर जेनेरेट इलेक्ट्रिसिटी, डक्ट केबलिंग, वेस्ट वाटर रिसाइक्लिंग, स्मार्ट मीटरिंग, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, एनर्जी एफिशियेंट स्ट्रीट लाइटिंग, सेफ्टी एंड सिक्यूरिटी फॉर सिटिजन, वाल्काबिलिटी एंड साइकलिंग,सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, नो व्हीकल जोन, इंटलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट, सेनिटेशन, पेडेस्ट्रीयन पाथ वे, रिवर फ्रंट, पार्क और ओपन स्पेस की सुविधा होगी. सभी जगह सीसीटीवी के सर्विलांस में होंगे
स्मार्ट सिटी में 191.64 करोड़ की लागत से अरबन सिविक टावर बनाने की योजना है. इसका काम शापोरजी पालोन जी को दिया गया है. वहीं, 106 करोड़ की लागत से झारखंड अरबन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट भी बनेगा. केएमवी प्रोजेक्ट लिमिटेड को इसका काम दिया गया है. यहां हाइ क्वालिटी की लाइफ होगी. जिसमें बिजनेस, हेल्थ, एजुकेशन से लेकर हाउसिंग तक की व्यवस्था होगी. स्मार्ट सिटी में कुल 86.5 एकड़ में आवासीय परिसर का निर्माण होगा. स्मार्ट सिटी की सड़कें 40 मीटर चौड़ी होंगी. स्मार्ट सिटी के कुल 67.7 एकड़ क्षेत्रफल कॉमर्शियल के लिए चिह्नित किया गया है. जहां कॉमर्शियल अॉफिस, फाइव स्टार होटल, रिटेल मॉल, कॉमर्शियल टावर, हाट, वेंडिंग एरिया, लोकल शॉपिंग सेंटर आदि बनेंगे. स्मार्ट सिटी में 245.05 एकड़ का क्षेत्र खुला होगा.