Advertisement
सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज में दिखे नंबर के बाद पुलिस ने की गिरफ्तारी
कुंदन कु यादव दानापुर व अनुज कुमार पत्रकार नगर थाना क्षेत्र सेहुए गिरफ्तार पटना : सीएम हाउस के बाहर शनिवार को हुए हंगामा व मारपीट के मामले में पटना पुलिस ने रविवार की देर रात तक छापेमारी कर दो और युवकों को गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों की गिरफ्तारी सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज में […]
कुंदन कु यादव दानापुर व अनुज कुमार पत्रकार नगर थाना क्षेत्र सेहुए गिरफ्तार
पटना : सीएम हाउस के बाहर शनिवार को हुए हंगामा व मारपीट के मामले में पटना पुलिस ने रविवार की देर रात तक छापेमारी कर दो और युवकों को गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों की गिरफ्तारी सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज में आये बाइक के नंबर के आधार पर की गयी है.
पकड़े गये युवकों में कुंदन कुमार यादव व अनुज कुमार शामिल हैं. पुलिस ने राजद समर्थकों समेत 15 लोगों को रविवार को गिरफ्तार किया था और इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद संख्या 17 हो गयी है. कुंदन की गिरफ्तारी दानापुर से और अनुज कुमार की गिरफ्तारी पत्रकार नगर थाना इलाके से की गयी है. विदित हो कि पुलिस ने हंगामे के बाद उस इलाके के तमाम सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज को खंगाला था.
कुंदन व अनुज की बाइक का नंबर भी दिख गया. इसके बाद उन दोनों नंबरों के संबंध में डीटीओ कार्यालय से संपर्क किया गया. इसके बाद उन दोनों के नाम व घर का पता मिल गया.
इसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर दोनों को लोकल पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया और उनकी बाइक भी जब्त कर ली. बताया जाता है कि ये दोनों भी बाइकर्स गैंग के सदस्य हैं. इस मामले में अभी और कई गिरफ्तारियां हो सकती हैं. पुलिस ने दर्जनों युवकों की पहचान कर ली है और पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement