Advertisement
घोटाला करने की कोचिंग चलाते हैं लालू : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद घोटाला करने की कोचिंग चलाते हैं. इनके छात्रों में मीसा भारती, शैलेश कुमार, तेजस्वी प्रसाद यादव जैसे छात्र हैं, जिन्होंने घोटाला में पीएचडी कर ली है और घोटाला करने में लग गये हैं. उनका पूरा परिवार घोटाला […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद घोटाला करने की कोचिंग चलाते हैं. इनके छात्रों में मीसा भारती, शैलेश कुमार, तेजस्वी प्रसाद यादव जैसे छात्र हैं, जिन्होंने घोटाला में पीएचडी कर ली है और घोटाला करने में लग गये हैं.
उनका पूरा परिवार घोटाला परिवार हो गया है. 2003 से ही सृजन के खातों से सरकारी राशि निकाली जा रही थी. उस समय लालू प्रसाद की धर्मपत्नी राबड़ी देवी बिहार की मुख्यमंत्री थी और उनके चहेते अधिकारी भागलपुर में तैनात थे.
सरकारी राशि के गलत तरीके से हस्तांतरण और गड़बड़ी का मामला 2003 के समय से चल रहा था. उस समय यह राशि किस की देखरेख में निकाली गयी? क्या 2003 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थे? क्या उस समय उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी थे? पूरे मामले की अभी जांच चल रही है और इस जांच में कई चेहरे हैं, जो सामने आयेंगे और वो बख्शे नहीं जायेंगे.
उन्होंने कहा कि पूरे मामले की सीबीआइ के आदेश दिये गये हैं, लेकिन जैसे ही यह जांच सीबीआइ करेगी, कई लोग इसके दायरे में आयेंगे. जब पैसों की निकासी हो रही थी, तब बिहार में राजद की सरकार थी. अभी राज्य सरकार की जांच एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही है.
इसमें 18 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस मामले में भागलपुर में नौ, सहरसा में एक और बांका में एक केस दर्ज किया गया है. गिरफ्तार नाजिर महेश मंडल की मौत हो चुकी है. महेश मंडल पहले से बीमार चल रहे थे और रही बात महेश मंडल की बेटे की जेडीयू में होने की तो उनको जदयू ने कबका निष्कासित किया हुआ है. इस मामले में सभी फरार अभियुक्तों के बैंकों के खातों को सीज कर दिया गया है.
किसी भी तरह से वह अपने खाते से पैसा नहीं निकाल सकते हैं. वही ऐसे कई अधिकारी और कर्मचारी हैं जो रिटायर हो चुके हैं. उनके खिलाफ भी लगातार छानबीन चल रही है. इस मामले में अब कोई नहीं बख्शा जायेगा, भले उसकी पहुंच काफी ऊपर तक हो. संजय सिंह ने कहा कि सृजन वित्तीय अनियमितता तो लालू प्रसाद की संपत्ति से काफी कम है. कहां यह 800 करोड़ का मामला और कहां आपकी 10 हजार करोड़ की अकूत संपत्ति? यह लालू प्रसाद की अकूत संपत्ति के सामने तो यह कुछ भी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement