19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो मोबाइल, चार्जर व सिम बरामद

आरा जेल में छापा, सभी वार्डों की ली गयी तलाशी जेलर के बयान पर नगर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज आरा : मंडल कारा आरा में सोमवार को छापेमारी की गयी, जिसमें कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये. आरा मंडल कारा में छापेमारी से हड़कंप मच गया. जेल के अंदर सभी वार्डों में छापेमारी की […]

आरा जेल में छापा, सभी वार्डों की ली गयी तलाशी

जेलर के बयान पर नगर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज
आरा : मंडल कारा आरा में सोमवार को छापेमारी की गयी, जिसमें कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये. आरा मंडल कारा में छापेमारी से हड़कंप मच गया. जेल के अंदर सभी वार्डों में छापेमारी की गयी, जहां से दो मोबाइल, दो चार्जर, एक सिम समेत आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया. इस मामले में नगर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. सोमवार की सुबह सदर एसडीओ नवदीप शुक्ला के नेतृत्व में छापेमारी की गयी, जिसमें सदर एसडीपीओ संजय कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी विकास कुमार, नगर थानाध्यक्ष जेपी सिंह, नवादा थानाध्यक्ष नेयाज अहमद, मुफस्सिल थानाध्यक्ष श्रीकांत राम सहित कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. दलबल के साथ प्रशासन व पुलिस की टीम जेल में पहुंची, तो बंदियों और कैदियों में हड़कंप मच गया.
बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. सभी वार्डों की सघन तलाशी ली गयी, जहां जेल में स्थित जुबेनाइल वार्ड से एक मोबाइल तथा लावारिस स्थिति में एक मोबाइल व चार्जर बरामद किया गया. बता दें कि जेल में लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि जेल में बंदियों द्वारा मोबाइल इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गयी. इस संबंध में जेलर मृत्युंजय कुमार के बयान पर नगर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
जेल में बंद हैं कई कुख्यात
आरा मंडल कारा में कई कुख्यात बंद हैं, जिसके कारण जेल प्रशासन काफी अलर्ट है. बताया जा रहा है कि जेल के भीतर शेरू सिंह, बुटन चौधरी, दानी यादव, बबलू ततवा, हरेश मिश्रा सहित कई कुख्यात बंद हैं. जेल में कई बार वर्चस्व को लेकर झगड़ा भी हुआ है. इसको लेकर जेल प्रशासन काफी मुस्तैद है. इस संबंध में जेलर मृत्युंजय कुमार ने बताया कि छापेमारी में मोबाइल व चार्जर बरामद किये गये हैं. नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें