17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिद्वंद्विता भूल एकजुटता से करे पीड़ितों की सेवा : महाचंद्र

मलाही टोला सामुदायिक किचेन की प्रशासन कराये जांच गोपालगंज : बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने के बाद पूर्व मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता को भूल कर एकजुटता के साथ बाढ़पीड़ितों की सेवा करने की जरूरत है. स्थानीय परिसदन में प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि हिंदुस्तानी आवाम मोरचा के राष्ट्रीय […]

मलाही टोला सामुदायिक किचेन की प्रशासन कराये जांच

गोपालगंज : बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने के बाद पूर्व मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता को भूल कर एकजुटता के साथ बाढ़पीड़ितों की सेवा करने की जरूरत है. स्थानीय परिसदन में प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि हिंदुस्तानी आवाम मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के निर्देश पर बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरान किया. वहीं पीड़ित लोगों के बीच खाद्य सामग्री एवं राहत सामग्री का वितरण किया गया. सदर प्रखंड के राजवाही एवं बरइपटी, गम्हरिया, नवादा, जागीरीटोला आदि गांवों के बाढ़पीड़ितों के बीच हम के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह राणा एवं अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ राहत सामग्री का वितरण किया गया.
उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता दिन-रात एक कर बाढ़पीड़ितों की सेवा में जुटे हुए हैं. पीड़ितों को भगवान का स्वरूप मान कर निरंतर सेवा की जा रही है. जिले के बैकुंठपुर, बरौली, सिधवलिया, मांझा, गोपालगंज और कुचायकोट प्रखंड बाढ़ग्रस्त हैं. वैसे क्षेत्र जहां अब भी बाढ़ पीड़ितों को पॉलीथिन और राहत सामग्री की जरूरत है. उन्हें मुहैया कराये जाने को लेकर प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि बाढ़ की स्थिति से निबटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा हर स्तर पर पहल की जा रही है. सदर प्रखंड के मलाही टोला स्कूल पर चल रहे सामुदायिक किचेन की स्थिति पर खेद प्रकट करते हुए कहा कि इस शिविर में महज 70 से 75 आदमी भोजन कर रहे हैं, जबकि सरकारी रिपोर्ट में दो हजार लोगों का खाना बनाया जा रहा है. इस मामले की जांच डीएम के स्तर से करायी जानी चाहिए. वही बाढ़ का पानी हटने के बाद महामारी की आशंका को देख कर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है, ताकि वे बाढ़ग्रस्त इलाकों में ब्लिचिंग पाउडर की छिड़काव से लेकर अन्य सभी तरह के उपाय करें, ताकि महामारी से बचा जा सके. उन्होंने कहा कि बाढ़ से किसानों की हुई फसल क्षति का आकलन सरकार को कराते हुए किसानों की क्षति का भरपाई भी करना चाहिए.
ताकि किसानों का आर्थिक सहयोग हो सके. उन्होंने कहा कि आज जरूरत है सभी दलों को अपना राजनीतिक दाव पेच भूल कर बाढ़पीड़ितों की सेवा करने की लेकिन आज भी एक दल अपनी राजनीतिक दाव-पेच की तैयारी में लगा हुआ है.
इस मौके पर अप्पू सिंह, कुमार गौरव, प्रवीण चंद्र सिंह, सन्नी सिंह, अजय सिंह, राहुल सिंह, कमलेश पटेल, रौनक सिंह, रवींद्र महतो, सुरेंद्र ठाकुर, विकास सिंह, नंदकिशोर सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें