बक्सर/ औरंगाबाद : औरंगाबाद मुफस्सिल थाने की पुलिस ने जिन आठ कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है़ उनमें शामिल धीरज मिश्रा उर्फ शंभु मिश्रा उर्फ आदित्य मिश्रा पांडेयपुर थाना सिकरौल निवासी पर अपहरण, रंगदारी, आर्म्स एक्ट, डकैती से संबंधित 14 कांड विभिन्न थानों में दर्ज है़ं इसमें बक्सर थाना कांड संख्या 16/11,
डुमरांव थाना कांड संख्या 156/13, 164/13, बक्सर थाना कांड संख्या 162/13, 92/13, बक्सर नगर थाना कांड संख्या 163/13, इटाढ़ी थाना कांड संख्या 51/13, डुमरांव थाना कांड संख्या 150/13, 153/13, नावानगर थाना कांड संख्या 188/13, बक्सर नगर थाना कांड संख्या 92/14, 298/15, 314/15 दर्ज हैं. पुलिस को अपराधी धीरज मिश्रा की लंबे समय से तलाश थी, लेकिन यह पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था़ सर्किल इंस्पेक्टर कृष्णनंदन कुमार ने बताया कि इसके अलावे मनीष कुमार सिंह निवासी दहिवर पर सात मामले मारपीट, दंगा, आर्म्स एक्ट, एससी-एसटी के तहत दर्ज हैं. ये दोनों पहले भी जेल जा चुके हैं.