14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीरबलुआ सड़क पर चढ़ा बाढ़ का पानी, खतरा बढ़ा

गुठनी : गुठनी क्षेत्र के तटवर्ती गांव तीरबलुआ के दखिन टोले में पानी घुस गया है और इन लोगों को बलुआ बाजार के बारी स्कूल में शरण लेने के लिए बोल दिया गया है. वहीं, इस गांव में जानेवाली बलुआ-तीरबलुआ सड़क पर दोनों तरफ से पानी चढ़ गया है और चार पहिया वाहन का आवागमन […]

गुठनी : गुठनी क्षेत्र के तटवर्ती गांव तीरबलुआ के दखिन टोले में पानी घुस गया है और इन लोगों को बलुआ बाजार के बारी स्कूल में शरण लेने के लिए बोल दिया गया है. वहीं, इस गांव में जानेवाली बलुआ-तीरबलुआ सड़क पर दोनों तरफ से पानी चढ़ गया है और चार पहिया वाहन का आवागमन पूरी तरफ ठप हो गया है. इस ईंटीकरण पथ पर जगह-जगह धंसने से स्खलन का भय व्याप्त हो गया है और अगर सड़क टूट जाती है, तो भारी तबाही हो सकती है.

हालांकि इस सड़क पर बीडीओ आशुतोष कुमार ने प्रमुख कामोद प्रसाद नारायण सिंह के सहयोग से तत्काल ईंट और राबिश गिरवा रहे हैं. वहीं, गुठनी के पश्चिमी सरस्वती टोले में भी पानी घुस आया है. खबर लिखे जाने तक रामाशंकर भगत, दीनबंधु भगत, जयराम भगत, रामतपेसा भगत, श्रीकिशुन भगत, अजय कुमार आदि के घरों में पानी घुस गया है. पानी अब भी बढ़ ही रहा है और ये पानी अगर आज से कल तक रुका नहीं, तो गुठनी क्षेत्र में भी तबाही के नजारे दिखने लगेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें