बैंक हड़ताल से शहर में 80 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावितनोट : फोटो अमित दास. संवाददाता4 रांची बड़े कारपोरेट घरानों द्वारा लिये गये कर्ज की वसूली को लेकर फौजदारी मुकदमा करने, बैंकों का विलय बंद करने, बैड लोन वसूली में संसदीय समिति की अनुशंसा लागू करने, प्रस्तावित एफआरडीआइ बिल को वापस लेने सहित अन्य मांगाें को लेकर रांची समेत पूरे झारखंड के बैंकों में एक दिवसीय हड़ताल रहा. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर हड़ताल में सरकारी व ग्रामीण बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे. हालांकि निजी बैंकों की शाखाएं खुली रही.हड़ताल का असर दिखा : हड़ताल का असर रांची में साफ दिखा. बैंकों में ताले लटके रहे. प्रशासनिक कार्यालयों से लेकर अांचलिक कार्यालयों के सामने बैंक कर्मी जुटे और मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन भी किया. इस दौरान कोई भी कामकाज नहीं हुआ. बैंक के वरीय अधिकारियों के अनुसार एक दिन के हड़ताल से रांची में लगभग 80 करोड़ रुपये का कारोबार बाधित हुआ. ऑनलाइन से मिली राहत : बैंक बंद रहने से लोगों को काफी परेशानी हुई. हालांकि ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा लिये लोगों को काफी राहत मिली. डीडी बनवाने से लेकर लोन और चेक क्लियरिंग का काम पूरी तरह से ठप रहा. बुधवार को बैंक खुलने के बाद शाखाओं में भीड़ अधिक उमड़ने की संभावना है. कई जगहों पर एटीएम ने दिया धोखा : हड़ताल के कारण कई जगहों पर एटीएम ने धोखा दिया. कचहरी रोड, कांके रोड, मेन रोड सहित कई प्रमुख इलाकों के एटीएम में सुबह 10 बजे तक ही पैसा खत्म हो गया था. कुछ एटीएम के लिंक फेल हो गये थे. अब बुधवार को दोपहर बाद ही ये एटीएम सामान्य हो पायेंगे.
BREAKING NEWS
बैंक हड़ताल से शहर में 80 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित
बैंक हड़ताल से शहर में 80 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावितनोट : फोटो अमित दास. संवाददाता4 रांची बड़े कारपोरेट घरानों द्वारा लिये गये कर्ज की वसूली को लेकर फौजदारी मुकदमा करने, बैंकों का विलय बंद करने, बैड लोन वसूली में संसदीय समिति की अनुशंसा लागू करने, प्रस्तावित एफआरडीआइ बिल को वापस लेने सहित अन्य मांगाें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement