Advertisement
थाना प्रभारी ने होटल में शराब पी, निलंबित
बरलंगा थाना प्रभारी पर वर्दी में शराब पीने का आरोप गोला : बरलंगा थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह को एक होटल में शनिवार को वर्दी में शराब पीना काफी महंगा पड़ा. इसके कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी एक होटल में शराब पी रहे थे. चिल्ली का भी आनंद […]
बरलंगा थाना प्रभारी पर वर्दी में शराब पीने का आरोप
गोला : बरलंगा थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह को एक होटल में शनिवार को वर्दी में शराब पीना काफी महंगा पड़ा. इसके कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी एक होटल में शराब पी रहे थे. चिल्ली का भी आनंद ले रहे थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ. पुलिस कप्तान किशोर कौशल ने इस मामले को गंभीरता से लिया और थाना प्रभारी पर विभागीय कार्रवाई की. एसपी का कहना है कि थाना प्रभारी को शोकॉज किया गया.
संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया. बताते चले कि थाना प्रभारी पर पूर्व में भी कई गंभीर आरोप लगते रहे हैं.
उधर, इस घटना की चर्चा पूरे जिले भर में दिनभर होती रही. चर्चा यह भी है कि जिस होटल में बैठ कर थाना प्रभारी शराब पी रहे थे, उस होटल संचालक पर भी पुलिस की गाज गिर सकती है. एक अगस्त से झारखंड सरकार अपनी निगरानी में शराब दुकान चला रही है. लोगों की माने तो बरलंगा से लेकर गोला थाना क्षेत्र के अधिकतर होटलों में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है. यहां देर रात तक शराब पीने वालों का दौर चलता रहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement