13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां की पिटाई के डर से घर से भागी थी

खुलासा. अपहरण की कहानी में यू टर्न, 12 दिनों के बाद घर लौटी दाई बोली आठ अगस्त को काम पर गयी दाई छोटी कुमारी के घर न लाैटने पर परिजनों ने मोजाहिदपुर थाने में दर्ज कराया था अपहरण का मुकदमा भागलपुर : मोजाहिदपुर थानाक्षेत्र के सिकंदरपुर मोहल्ले में रहने वाले प्रकाश मोदी के घर काम […]

खुलासा. अपहरण की कहानी में यू टर्न, 12 दिनों के बाद घर लौटी दाई बोली
आठ अगस्त को काम पर गयी दाई छोटी कुमारी के घर न लाैटने पर परिजनों ने मोजाहिदपुर थाने में दर्ज कराया था अपहरण का मुकदमा
भागलपुर : मोजाहिदपुर थानाक्षेत्र के सिकंदरपुर मोहल्ले में रहने वाले प्रकाश मोदी के घर काम करने निकली दाई छोटी कुमारी घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने मोजाहिदपुर थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया. रविवार को नाटकीय तरीके से घर पहुंची दाई छोटी कुमारी ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि उसका अपहरण नहीं हुआ था. वह अपनी मां की पिटाई से परेशान होकर आठ अगस्त को घर छोड़ कर भाग गयी थी.
तब से वह आदमपुर थानाक्षेत्र के बूढ़ानाथ मंदिर में रह रही थी. हालांकि पुलिस छोटी कुमारी के इस कहानी पर विश्वास करने को तैयार नहीं है. उसके बयान के आगे पुलिसिया विश्वास ने भी हथियार डाल दिया है. गौरतलब हो कि अमरपुर की पिंकी देवी अपने पति व बेटी छोटी कुमारी के साथ रहती है. पिंकी देवी ने मोजाहिदपुर पुलिस को दिये तहरीर में आरोप लगाया कि उनकी बेटी छोटी कुमारी हर रोज सिकंदरपुर के प्रकाश मोदी के घर सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक काम करने के लिए जाती थी. आठ अगस्त को छोटी काम करने घर से निकली, लेकिन वह रात तक वापस नहीं लौटी.
जब वह प्रकाश मोदी की पत्नी जूली देवी से बेटी के बाबत पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कि वह तो काम करके उनके घर से उसी दिन वापस चली गयी. प्रकाश मोदी द्वारा छोटी को मोबाइल भी दिया गया था. दस दिन तक उसका कुछ पता न चलने पर पिंकी देवी ने रविवार को मोजाहिदपुर थाने में उसके खिलाफ बेटी को बेचने की नीयत से अपहरण करने मुकदमा प्रकाश मोदी व उनकी पत्नी जूली देवी के खिलाफ दर्ज करा दिया. सोमवार को दाई छोटी कुमारी घर लौट आयी. मोजाहिदपुर थाना प्रभारी ने बताया कि छोटी ने बताया कि वह मां हर रोज पीटती थी. इसलिए वह आठ अगस्त को घर छोड़कर भाग गयी थी. इस दौरान वह बूढ़ानाथ मंदिर में रहती व सोती थी.
नाथनगर. मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर की एक लड़की का शादी की नीयत से शनिवार को अपहरण कर लिया गया. इस बाबत लड़की की बहन ने रविवार को मधुसूदनपुर थाना में मामला दर्ज कराया है. दिये आवेदन में अपहृत युवती की बहन ने कहा है कि उसकी बहन 19 अगस्त की दोपहर एक बजे घर से बाहर निकली थी जो अबतक वापस नही लौटी है. पीड़ित परिवार ने अपहरण का आरोप चम्पानगर मूसा टोली के सरयुग प्रसाद के बेटे यमुना प्रसाद उर्फ चंदन कुमार पर लगाया है.
आवेदन में बताया गया है कि आरोपित पहले भी उसकी बहन को ब्लैकमेल करता था. मामला दर्ज किए जाने पर जब पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी करने पहुंची तो स्थानीय लोगों ने विरोध कर दिया. कहने लगे आरोपित ऐसा काम नहीं कर सकता. पिछले एक सप्ताह से वह कहीं बाहर भी नहीं गया है. साथ पढ़ने से कुछ नहीं होता. मामले पर थानाध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि वार्ड छह के पार्षद पंकज दास के साथ चंदन थाना आया था. उसने अपना मोबाइल नंबर दिया है. पुलिस उक्त सिम का सीडीआर निकाल रही है. मामले में लड़के ने अपनी संलिप्तता से इंकार किया है. वार्ड छह के पार्षद पंकज दास सहित अन्य लोगों के कहने पर आरोपित को छोड़ा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें