Advertisement
सर्पदंश से किशोर की मौत लोगों ने किया हंगामा
तरारी : थाना क्षेत्र के सेंदहां गांव में सर्पदंश से एक युवक की मौत हो गयी. मृत युवक को झाड़- फूंक के लिए लोग खेलावन बाबा के मंदिर ले गये थे. झाड़- फूंक नहीं होने पर ग्रामीणों ने हंगामा भी मचाया. इसको लेकर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा. जानकारी के अनुसार सेदहां […]
तरारी : थाना क्षेत्र के सेंदहां गांव में सर्पदंश से एक युवक की मौत हो गयी. मृत युवक को झाड़- फूंक के लिए लोग खेलावन बाबा के मंदिर ले गये थे. झाड़- फूंक नहीं होने पर ग्रामीणों ने हंगामा भी मचाया. इसको लेकर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा. जानकारी के अनुसार सेदहां गांव निवासी ओंकारनाथ पांडेय का पुत्र बागेश पांडेय चरपोखरी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में संतरी के पद पर पदस्थापित था.
वह शनिवार की रात अस्पताल से आकर खाना खाकर जमीन पर ही सो गया, तब किसी विषैले सांप ने उसे डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी.
इसके बाद सेदहां स्थित सुप्रसिद्ध खेलावन बाबा के मंदिर में इलाज के लिए लोग लेकर पहुंचे, लेकिन वहां झाड़-फूंक नहीं होने से हंगामा शुरू हो गया. ग्रामीणों का आरोप था कि सेदहां मंदिर के पुजारी की ओर से मुंह मांगी रकम की डिमांड की जा रही थी. पैसे नहीं रहने के कारण बागेश पांडेय का झाड़- फूंक शुरू नहीं हुआ और उनकी मौत हो गयी. मौत होने पर लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामा करनेवालों में बैजनाथ सिंह, अजय सिंह, राजू कुमार, संतोष, मुन्ना, रवि, ओमप्रकाश प्रमुख हैं.
खेलावन बाबा की महत्ता खत्म करने पर लगे है पुजारी : हंगामा करने वालें लोगों का कहना है कि तरारी प्रखंड के एक मात्र सेदहां स्थित खेलावन बाबा का मंदिर ही है, जहां सर्पदंश से पीड़ित लोगों की झाड़- फूंक होने के बाद स्वस्थ हो जाते हैं.आये दिन यहां कार्यरत पुजारी पैसों की मांग करते हैं. पैसे नहीं रहने के अभाव में पीड़ित की मौत हो जाती है, जिससे अब खेलावन बाबा की महत्ता खत्म होने के कगार पर चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement