कटिहार : बाढ़पीड़ितों के बीच सरकार द्वारा अब तक जमीन पर राहत कार्य नहीं उतारा गया है. सरकार केवल हवा-हवाई कार्यक्रम चला रही है. बाढ़पीड़ितों को सिर ढकने के लिए पॉलीथिन तक नहीं दी गयी है. विस्थापित परिवार भूख से मर रहे हैं. उक्त बातें जदयू के बागी सांसद अली अनवर ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में कहीं.
सांसद श्री अनवर ने कहा कि सरकार को चाहिए था कि बाढ़ आने के पूर्व सारी तैयारी करती पर ऐसा नहीं किया गया. तैयारी के अभाव के कारण कई लोग असमय बाढ़ के पानी में डूब कर काल के गाल में समा गये.कई ऐसे बाढ़पीड़ित अपने घरों में फंसे हुए हैं, जिन्हें सरकार द्वारा अभी तक बाहर भी नहीं निकाला गया है.
बाढ़पीड़ित भूखे-प्यासे भगवान भरोसे समय काट रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार के बीच जो 36 का रिश्ता चल रहा था, अब तो 63 का हो गया है. अब तो बिहार में ताबड़तोड़ काम होने चाहिए, लेकिन परिणाम वही ढाक के तीन पात है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हम लोगों को डरा-धमका रहे हैं.
शनिवार को पटना राजभवन के समीप हमारे समर्थकों पर पुलिस ने बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया. साथ ही कई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.